Advertisement
सहरसा में राजद के नेतृत्व में सर्वदलीय धरना सात को
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामंचद्र पूर्वे ने कहा है कि सहरसा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के साथ की गयी छेड़छाड़ के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. इस संदर्भ में हुए आंदोलन में दर्ज मामले को अविलंब वापस लिया जाये. साथ ही वहां बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति स्थापित […]
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामंचद्र पूर्वे ने कहा है कि सहरसा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के साथ की गयी छेड़छाड़ के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये.
इस संदर्भ में हुए आंदोलन में दर्ज मामले को अविलंब वापस लिया जाये. साथ ही वहां बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति स्थापित की जाये. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से उन्होंने कहा कि सहरसा में राजद के नेतृत्व में सर्वदलीय धरना सात िसतंबर को आयोजित किया जायेगा. वहां के राजद विधायक इस धरने का नेतृत्व करेंगे. डॉ पूर्वे ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर शोध संस्थान खोलने के लिए दस कठ्ठा जमीन भी शासन को देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इन दिनों राज्य में दलितों पर हमले बढ़े हैं. प्रदेश में हाल ही में तेजाब फेंकने की घटनाओं को उन्होंने सरकार की असफलता बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के सदस्यता अभियान प्रभारियों की सूची भी जारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement