31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान का ताला तोड़कर पांच लाख की चोरी

पतरघट : ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित भद्दी बस्ती के वार्ड 18 में अज्ञात चोरों द्वारा रविवार की रात तारणी भवन में एक मकान का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी रमण सिंह ने सोमवार की सुबह घटना की सूचना पतरघट पुलिस […]

पतरघट : ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित भद्दी बस्ती के वार्ड 18 में अज्ञात चोरों द्वारा रविवार की रात तारणी भवन में एक मकान का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी रमण सिंह ने सोमवार की सुबह घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी.

मिली सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंचे व परिजनों से पूछताछ कर जायजा लेते हुए घर के पिछवाड़े आम के बगीचा से तीन टूटा हुआ वीआइपी एवं एक ताला को बरामद किया. गृहस्वामी रमण सिंह ने पतरघट पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वे लोग अपनी दोमंजिला मकान के कमरे में सो रहे थे तथा नीचे के कमरे में उनके छोटे भाई की पत्नी सो रही थी.
उसी बगल के कमरे में चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गये तथा ट्रंक का ताला तोड़कर उसमें रखा तीन वीआईपी, जिसमें महंगी साड़ी, कपड़ा सहित 10 भरी सोना, 15 भरी चांदी का जेवरात, लगभग 30 हजार नगदी, फिक्स डिपॉजिट, 2 एलआईसी का बांड पेपर सहित पासबुक, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की चोरी कर ली. इस बाबत ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना में शामिल अज्ञात चोर गिरोह की पहचान कर अविलंब उद्भेदन कर लिए जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें