Advertisement
ट्रेन लूटपाट की घटना में रेल कर्मचारियों से भी होगी पूछताछ
सहरसा : पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद सहरसा जांच में पहुंचे समस्तीपुर डिवीजन के सहायक कमांडेंट आरपीएफ अजीत कुमार शाही ने बताया कि ट्रेन लूटपाट की घटना की जांच में आरपीएफ जीआरपी का पूरा सहयोग करेगी और जल्द ही केस का अनुसंधान करेगी. सहरसा पहुंचे सहायक कमांडेंट ने जीआरपी के अधिकारियों […]
सहरसा : पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद सहरसा जांच में पहुंचे समस्तीपुर डिवीजन के सहायक कमांडेंट आरपीएफ अजीत कुमार शाही ने बताया कि ट्रेन लूटपाट की घटना की जांच में आरपीएफ जीआरपी का पूरा सहयोग करेगी और जल्द ही केस का अनुसंधान करेगी. सहरसा पहुंचे सहायक कमांडेंट ने जीआरपी के अधिकारियों के साथ लगभग इस मामले में एक घंटे तक बातचीत की.
सहायक कमांडेंट ने बताया कि जांच चल रही है. सभी आरोपित गिरफ्तार होंगे. लगभग सभी आरोपित की पहचान कर ली गयी है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए आरपीएफ की टीम तैयार की गयी है.
ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए उच्च स्तर पर जीआरपी के साथ चल रही रणनीति तैयार होगी. ताकि घटना की पुनरावृत्ति ना हो. वहीं महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्पेशल फोर्स भी तैनात किये जायेंगे. वहीं लूटपाट की घटना की जांच चल रही है. जरूरत पड़ने पर रेल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement