सहरसा : बुधवार की शाम आयी तेज हवा के साथ बारिश ने शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचायी है. कई जगहों पर बिजली पोल तो कई जगहों पर वृक्ष गिर गया है. रास्तों पर पेड़ व पोल गिरने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार की शाम सदर अस्पताल में लगे स्ट्रीट लाइट का पोल गिर गया.
Advertisement
आंधी में गिरा स्ट्रीट लाइट का पोल, बाल-बाल बचे सुरक्षा गार्ड
सहरसा : बुधवार की शाम आयी तेज हवा के साथ बारिश ने शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचायी है. कई जगहों पर बिजली पोल तो कई जगहों पर वृक्ष गिर गया है. रास्तों पर पेड़ व पोल गिरने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार की […]
सुरक्षा में तैनात गार्ड व मरीज के कुछ परिजन बाल-बाल बच गये. जानकारी मिलते ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार मौके पर पहुंच पोल को हटाया. मालूम हो कि अस्पताल को जगमग करने के लिए लगभग 33 लाख की राशि खर्च की गयी थी. इसके बावजूद परिसर में लगे लैंप परिसर को रौशन करना बंद कर दिया.
अस्पताल को सुंदर व रौशन बनाने के लिए कई वर्ष पूर्व 32 लाख 81 हजार की लागत खर्च की गयी. जानकारी के अनुसार अस्पताल में वायरिंग व मुख्य द्वार से परिसर में लाइट लगाने का कार्य विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर को सौंपा गया था. एजेंसी को अस्पताल के वार्डों, कार्यालयों व सिविल सर्जन कार्यालय में वायरिंग व परिसर को दुधिया रोशनी से रौशन करवाना था. एजेंसी द्वारा लगभग कार्य पूरा भी किया गया.
इसके बावजूद परिसर दूधिया रोशनी में अब तक नहा नहीं सका. अस्पताल के मुख्य द्वार से परिसर तक गाड़े गये पोल व उन पर लगी लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी. पोल को जंग खा चुका है तो कई लाईट भी गायब हो गये है. सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति के मंजीत सिंह ने मामले की जांच कर अविलंब लाइट को दुरूस्त करने की मांग की है.
आंधी व बारिश से किसानों को क्षति: सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को आयी आंधी व बारिश से किसानों को काफी क्षति हुई है. वर्तमान में किसानों के दलहन मूंग की फसल पक चुकी है. इस बारिश के वजह से मूंग को भारी नुकसान होने की आशंका है. किसानों के खेत में मक्के के फसल भी लगी है.
जो बाली ले रहा है. पूर्व का मक्का पक कर तैयार हो गया है. जिसका कटनी के बाद भंडारण होना है. आंधी एवं बारिश से मक्का को भी क्षति पहुंची है. गत वर्ष काफी कम संख्या में आम व लीची का फल लगी है. जो लगातार आंधी के कारण झड़ गयी है. बुधवार को भी आंधी के साथ बारिश हुई. जिसके कारण कई गरीबों के घर का छप्पर उजड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement