सहरसा : समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति, जिला बाल संरक्षण समिति, जिला निरीक्षण समिति, चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया. जिलान्तर्गत रेड लाइट एरिया एवं डे-नाइट सेंटर की मैपिंग कर शुन्य से आठ वर्ष के बच्चो को चिन्हित करना था.
Advertisement
रेड लाइट एरिया में नियमित छापेमारी का डीएम ने दिया निर्देश
सहरसा : समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति, जिला बाल संरक्षण समिति, जिला निरीक्षण समिति, चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया. जिलान्तर्गत रेड लाइट एरिया एवं डे-नाइट सेंटर की मैपिंग कर शुन्य से आठ वर्ष के बच्चो को चिन्हित करना था. सहायक […]
सहायक निदेशक बाल संरक्षण द्वारा तीन सदस्सीय टीम गठित कर जांच की गयी. जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने टीम की रिपोर्ट को कॉर्डिनेशन बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते कहा कि पुलिस पदाधिकारी अन्य लोगों को सम्मिलित कर रेड लाइट एरिया में नियमित छापामारी करें. उन्होंने कहा कि बालश्रम रोकथाम के लिये श्रम अधीक्षक धावा दल का पुनर्गठन करते हुए इसमें चाइल्ड लाइन तथा बाल संरक्षण को भी सम्मिलित करें.
उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक के लिये तिथि निर्धारित कर बैठक कराने का निदेश सहायक निदेशक को दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को बाल गृह बालक तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रतिवेदित करने का निदेश दिया. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न आवासीय सुविधाओं के लिये पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ मिलकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निदेश दिया.
उन्होंने चाइल्ड लाइन सब सेंटर सोनवर्षा एवं महिषी की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते स्थिति सुधारने का निर्देश दिया. सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय में चाइल्ड लाइन का लोगो एवं नंबर 1098 प्रदर्शित करने का निदेश शिक्षा विभाग को दिया. उन्होंने बाल श्रमिक परियोजना समिति तथा बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष परामर्श दात्री समिति की बैठक कराने का निदेश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, डीएसपी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement