वीरपुर/भीमनगर : सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को वीरपुर पहुंचकर कौशिकी भवन में अभियंताओं के साथ बाढ़ पूर्व की गयी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर मंत्री ने बाढ़ को लेकर हरेक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मंत्री का पदभार ग्रहण करने बाद के बाद पहली बार श्री झा का कोशी के मुख्यालय आगमन हुआ.
Advertisement
बाढ़ से निबटने के लिए सभी तैयारी संतोषजनक : मंत्री
वीरपुर/भीमनगर : सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को वीरपुर पहुंचकर कौशिकी भवन में अभियंताओं के साथ बाढ़ पूर्व की गयी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर मंत्री ने बाढ़ को लेकर हरेक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मंत्री का पदभार ग्रहण करने […]
कौशिकी भवन में एक घंटे तीस मिनट की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक के उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बाढ़ पूर्व की गयी तैयारी की समीक्षा के लिये वे यहां पहुंचे हैं. तैयारी संतोषजनक है. सभी कार्य पूरे कर लिये गये है, जो संतोषजनक है.
वे नेपाल प्रभाग के पूर्वी बाहोंत्थान बांध का 0 से फुलटेगोरा तक भौतिक निरीक्षण करेंगे तथा उस पर दिशा निर्देश देंगे. प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग एके सिन्हा ने बताया कि जहां कार्य हो रहा है, वहां का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि कहीं से कोई खतरे की स्थिति नहीं है. सभी संवेदनशील स्थलों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंत्री नेपाल प्रभाग में किये गये कार्यों की गुणवत्ता को देखेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कोशी बराज पूरी तरह ठीक है. गेट फंक्शन अच्छा कार्य कर रहा है. सभी बेरिंग की वेलिंग एवं ग्रीसिंग की गयी है. कही से कोई परेशानी नहीं है. पूर्वी कोशी तटबंध के करीब से बालू काटे जाने और नदी को तटबंध के करीब जाने के संबंध में खनन विभाग एवं कोशी के अधिकारियों के अलग-अलग राग होने के संबंध में उनका कहना था कि यह गंभीर बात है.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से इस संबंध में बात की जायेगी. किसी को भी बालू काटने की इजाजत नहीं होगी. बैठक में अभियंता प्रमुख राजेश कुमार, चीफ इंजीनियर प्रकाश दास, तकनीकी सलाहकार ई इंदु भूषण, एसी फ्लड मॉनेटरिंग दिनेश प्रसाद, एसी बराज योगेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता शीर्ष प्रमंडल विजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पूर्वी तटबंध इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
इससे पूर्व मंत्री के आगमन को लेकर वीरपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जहां पहले से मौजूद कोशी के अभियंताओं से लेकर एसडीएम सुभाष कुमार और एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के अलावे पुलिस बल मौजूद थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसबी के श्वान दस्ता को भी बुलाया गया था. जिसके द्वारा हवाई अड्डे के चारों ओर मेटल डिडेक्टर और डॉग स्क्वायड से जांच किया गया.
बुधवार की सुबह 10:30 बजे वीरपुर के हवाई अड्डा पर मंत्री के पहुंचते ही आचार्य पंडित धर्मेंद्र कुमार झा ने वैदिक मंत्रोच्चार से मंत्री का स्वागत किया. जिसके बाद वीरपुर एसडीएम, एसडीपीओ, अभियंता, भाजपा और जेडीयू के कार्यकर्ता ने फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री का काफिला वीरपुर हवाई अड्डा से वीरपुर निरीक्षण भवन के लिए रवाना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement