सहरसा : बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को जिला परिषद स्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना के कार्यालय में पांच सूत्री मांगों को लेकर घंटों तालाबंदी किया गया. संघ जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता में संगठन के सैकड़ों शिक्षकों ने कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. साथ ही शिष्टमंडल ने डीइओ एवं डीपीओ के प्रतिनिधि को मांगों का ज्ञापन सौंपा.
Advertisement
मांगों को ले शिक्षकों ने की तालांबदी
सहरसा : बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को जिला परिषद स्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना के कार्यालय में पांच सूत्री मांगों को लेकर घंटों तालाबंदी किया गया. संघ जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता में संगठन के सैकड़ों शिक्षकों ने कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. साथ ही शिष्टमंडल ने डीइओ एवं […]
संघ जिलाध्यक्ष ने बताया कि लंबित वेतन भुगतान, नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण, आवास भत्ता विसंगति दूर करने, ससमय वेतन भुगतान एवं प्रखंड कार्यालय द्वारा ससमय ऋणात्मक विवरणी देने को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है.
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इन सभी मांगों को लेकर डीएम से लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, डीइओ एवं डीपीओ स्थापना को कई बार आवेदन दिया गया था. शिक्षकों की समस्या समाधान पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई. थक हारकर अपने मांगों को लेकर शिक्षकों को प्रदर्शन पर उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सभी जायज मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो शिक्षक आमरण अनशन को बाध्य होंगे. जिसकी सारी जवाबदेही शिक्षा विभाग की होगी.
धरना प्रदर्शन में उपेंद्र कुमार, संतोष कुमार सुमन, नरेश कुमार झा, मुकेश कुमार, राजीव रंजन, वकार आलम, मो कादिर आलम, विकास भारती, मो अब्दुल कयूम, संजय कुमार, दर्शन कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement