15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी समारोह से लौट रहे पंचायत सचिव की गोली मार कर हत्या

सहरसा(पतरघट) : बिहार के सहरसा में रविवार की रात शादी समारोह से लौट रहे पंचायत सचिव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के सहसराम बस्ती से पश्चिम शाहपुर प्रशाखा के मुख्य नहर के समीप हुई. जहां सोनबरसा थाना क्षेत्र के बरैठ पंचायत के तमकुल्हा बस्ती निवासी सिमरी बख्तियारपुर […]

सहरसा(पतरघट) : बिहार के सहरसा में रविवार की रात शादी समारोह से लौट रहे पंचायत सचिव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के सहसराम बस्ती से पश्चिम शाहपुर प्रशाखा के मुख्य नहर के समीप हुई. जहां सोनबरसा थाना क्षेत्र के बरैठ पंचायत के तमकुल्हा बस्ती निवासी सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत बालेश्वर यादव (58) की गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी गयी.

परिजनों ने बताया कि पंचायत सचिव बालेश्वर यादव रविवार की रात गोलमा पूर्वी पंचायत के सहसराम बस्ती निवासी शंभू यादव की भतीजी की शादी समारोह से भोज खाकर रविवार की रात घर लौट रहे थे. उसी दौरान सुनसान नहर पर अपराधियों ने पेट में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना स्थल के समीप नहर पर बालेश्वर की काले रंग की हीरो पैशन बाइक (बीआर 19 के 6764) खड़ी थी. शव के पास मृतक का चश्मा, कलम, बाइक की चाबी व खोखा भी पाया गया. बालेश्वर के पैंट की जेब में 500 रुपये के 20 नोट यानी दस हजार रुपये भी मिले.

घटना की सूचना मिलते ही नवपदस्थापित ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद यादव, एसआइ उदय कुमार सिंह, एएसआई हरिशंकर चौधरी, जितेंद्र पांडे पुलिस बल के साथ सोमवार की अहले सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से घटना के बाबत आवश्यक पूछताछ कर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा. मृतक पंचायत सचिव पतरघट प्रखंड में भी कुछ साल पहले विभिन्न पंचायतों में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत रहे थे. अभी सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में पदस्थापित थे. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गयी. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel