27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों खर्च होने के बाद भी ग्राम सड़क योजना अधूरी

नवहट्टा : पिछले छह माह से लोगों में उम्मीद थी कि अब परताहा घाट से बकुनिया तक की सड़क बन जाएगी. लेकिन लोगों की इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया. चर्चा थी कि यह लंबित योजना लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा. चुनाव आया और चला भी गया. फिर भी इस महत्वपूर्ण […]

नवहट्टा : पिछले छह माह से लोगों में उम्मीद थी कि अब परताहा घाट से बकुनिया तक की सड़क बन जाएगी. लेकिन लोगों की इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया. चर्चा थी कि यह लंबित योजना लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा. चुनाव आया और चला भी गया. फिर भी इस महत्वपूर्ण सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

परताहा घाट से बकुनिया दरभंगा जिले को जोड़ने वाली सड़क एवं सुपौल जिले के गौनवा से नवहट्टा प्रखंड के देवका से महिषी प्रखंड के बलुआहा को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है
. यहां केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्शों से खटाई में पड़ी हुई है. आजादी के बाद से अब तक इस गांव के सड़कों को पक्की सड़क से अब तक नहीं जोड़ा गया है. योजना मिलने के बाद भी लोग ठगा महसूस कर रहे हैं.
क्षेत्र में बड़ी गाड़ी से चलना तो दूर के बाद बाइक से चलना भी खतरे से कम नहीं है. सड़क की अनुपलब्धता से शादी विवाह में बरातियों का आना और बच्चों का स्कूल आना-जाना भी परेशानी का सबब बन जाता है.
पीएम योजना पर करोड़ों हुए खर्च, पर काम नहीं: देवका से बरूवाही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 18 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि खर्च करने के बावजूद बेकार अधूरा पड़ा है. छह अगस्त 2016 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसे दो फरवरी 2018 का पूरा करना था.
वहीं परताहा से बकुनिया सीमा को जोड़ने वाली एक योजना एक करोड़ 35 लाख व दूसरा दो करोड़ 20 लाख करोड़ से अधिक की राशि खर्च के बावजूद एक वर्ष में कार्य समाप्ति की तिथि बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ. सभी सड़कें आज भी खंडहर बनी हुई है. डरहार पंचायत के विवेक कुमार ने कहा कि यातायात की असुविधा के कारण सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना का कार्य क्षेत्र में बाधित पड़ा हुआ है और बेकार साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें