28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कस्तूरबा की छात्राएं सीखेंगी भावनात्मक समुत्थान

सहरसा : कोरस्टोन इंडिया फाउंडेशन जिले के पांच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का चयन कर वहां गर्ल्स फर्स्ट कार्यक्रम शुरू करेगा. जहां सातवीं व आठवीं की छात्राओं को भावनात्मक समुत्थान के माध्यम से चारित्रिक गुणों की अच्छाइयों का विकास एवं किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की शिक्षा दी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी जटाशंक्रर झा की अध्यक्षता […]

सहरसा : कोरस्टोन इंडिया फाउंडेशन जिले के पांच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का चयन कर वहां गर्ल्स फर्स्ट कार्यक्रम शुरू करेगा. जहां सातवीं व आठवीं की छात्राओं को भावनात्मक समुत्थान के माध्यम से चारित्रिक गुणों की अच्छाइयों का विकास एवं किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की शिक्षा दी जायेगी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी जटाशंक्रर झा की अध्यक्षता एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की मौजूदगी में कोरस्टोन इंडिया फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार राजीव रंजन प्रसाद एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार ने जिले के चयनित कहरा, सत्तरकटैया, सौरबाजार, सिमरी बख्तियारपुर एवं नवहट्टा के कस्तूरबा विद्यालयों के वार्डेन के साथ बैठक की.
मुख्य सलाहकार ने बताया कि यह कार्यक्रम अप्रैल महीने से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि कोरस्टोन इंडिया फाउंडेशन साल 2013 से वैशाली, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के सभी 103 केजीबीभी में गर्ल्स फर्स्ट कार्यक्रम संचालित कर रहा है. इस कार्यक्रम से छात्राओं के ठहराव में शत प्रतिशत वृद्धि हुई है.
इसके सकारात्मक परिणाम को देखते हुए सरकार व शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों में इसे विस्तारित करने का निर्णय लिया है. बैठक के बाद कोरस्टोन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने कहरा स्थित केजीबीभी का भ्रमण भी किया. टीम ने एसएसए के कार्यक्रम पदाधिकारी को नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रही बच्चियों के अभिभावक व टोला सेवक से संपर्क करने का सुझाव भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें