31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश से आकर अनुपमा ने गांव की बेटियों का बढ़ाया हौसला

कहरा : बुधवार को चैनपुर नव काली मंदिर स्थान परिसर में यदु नाथ झा विचार मंच के तत्वधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वर्गीय यदु नाथ झा की पौत्री और डॉ नरेश चंद्र झा की पुत्री अनुपमा झा द्वारा कत्थक नृत्य सेमिनार सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सेमिनार का उद्घाटन […]

कहरा : बुधवार को चैनपुर नव काली मंदिर स्थान परिसर में यदु नाथ झा विचार मंच के तत्वधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वर्गीय यदु नाथ झा की पौत्री और डॉ नरेश चंद्र झा की पुत्री अनुपमा झा द्वारा कत्थक नृत्य सेमिनार सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी रश्मि, डॉ नरेश चंद्र झा, मुखिया सोनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में अनुपमा झा द्वारा कई कथक नृत्य की प्रस्तुति की. जिसमें उन्होंने मैथिली गीत पर भी कथक नृत्य को प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. वहीं नृत्य के प्रति जिज्ञासु लड़कियों को नृत्य का गुर सिखाया.
अनुपमा झा ने गांव की लड़कियों को कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बिना शिक्षा और कला की प्राप्ति नहीं हो सकती. उन्होंने समाज के अभिभावकों से बच्चियां का साथ देने की अपील की. कम से कम एक बार चैनपुर आने की बात कही. मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने कहा कि आज दुनिया में हर पद पर रह कर महिला भी कार्य कर रही है. अभिभावकों को अपनी लड़कियों को भी आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए.
डॉ नरेश चन्द्र झा ने उच्च विद्यालय चैनपुर में शिक्षा के साथ बच्चियों को प्राथमिक चिकित्सा और अनुपमा झा द्वारा नृत्य की भी शिक्षा दिये जाने की बात कही. मुखिया सोनी देवी ने लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए एक कमिटी के गठन करने की बात कही. प्रो अरविंद कुमार ने कहा कि महिला के शिक्षित हुए बिना परिवार और समाज शिक्षित नहीं हो सकता. मौके पर समाजसेवी दीप नारायण ठाकुर, समाज सेवी रामचंद्र ठाकुर, नरेंद्र झा, हरेकृष्ण मिश्र, अगम झा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें