* सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी क्षेत्र के रैठी गांव में हुई घटना
सहरसा : सोमवार की देर रात सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैया ओपी क्षेत्र के रैठी गांव में शादी समारोह में गोली लगने से बरात पक्ष का एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि मरीज के परिजनों ने पटना न जाकर गांधी पथ स्थित एक नर्सिग होम में उसे भरती करवाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. रामनगर बख्तियारपुर निवासी राज कुमार चौधरी की पत्नी मुसनी देवी ने बताया कि मेरा बेटा मिथिलेश चौधरी गांव के ही खेमी चौधरी के बेटा की शादी में शामिल होकर रैठी गया था, जहां यह घटना घटी.
इधर लड़की के पिता साजो चौधरी ने बताया कि देर रात लगभग बारह बजे लड़का के साथ 42 बरात शादी में शामिल होने आये थे. चाय, नाश्ता के बाद खाना का इंतजाम हो रहा था. इसी बीच कबीरा पंचायत के मुखिया के भाई विकेश चौधरी शराब के नशे में आ पहुंचा और बरातियों से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसका विरोध युवक ने किया और दोनों के बीच थोड़ी कहा-सुनी भी हुई थी.
लेकिन लोगों के बीच-बचाव से मामले को शांत करा दिया. इसके बाद कुछ समान लेने में मैं बगल के किराना दुकान पर चला गया. इसी बीच आरोपी युवक ने अपने पास रखे थ्रीनट से गोली चला दी. गोली युवक के शरीर के पिछले भाग में लगते हुए पेट से बाहर निकल गया, जिससे युवक का पेट फट गया था.
इसी बीच मैं दुकान से किराना समान लेकर वापस लौट रहा था. तभी हल्ला सुना और देखा कि आरोपी युवक जा रहा है. मेरे द्वारा हल्ला के बाबत पूछे जाने पर बताया कि बरात वाला जो युवक हमको समझा रहा था, उसे गोली मार दी है.
आनन-फानन में जख्मी युवक को प्रखंड के कुछ निजी चिकित्सक के पास लाया गया, जहां चिकित्सकों ने भरती करने से मना कर दिया. उसके बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसका प्राथमिक उपचार कर पटना के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों द्वारा गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पीटल ले जाया गया.
चिकित्सक डॉ विजय शंकर ने बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर है. गोली लगने से पेट के अंग बाहर आ गये हैं. फिलहाल ऑपेरशन किया जा रहा है. इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
* युवक की हालत गंभीर, पेट के सभी अंग आ गये थे बाहर
* लड़की के पिता ने कहा, कबीरा पंचायत के मुखिया के भाई ने चलायी गोली
* घटना से पहले बरात पक्ष के साथ आरोपी युवक ने शराब के नशे में किया था अभद्र व्यवहार