सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में सेंधमारी व वाहन चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. औसतन प्रतिदिन वाहन की तो चोरी हो ही रही है. सेंधमारी भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के मई माह के अपराध आंकड़ा पर गौर करे तो सदर थाना में एक लूट, छह सेंधमारी, 13 वाहन चोरी, तीन अन्य चोरी, आठ सामान्य दंगा, तीन सामान्य अपहरण का मामला दर्ज हुआ है.
वही बनगांव थाना में छह सामान्य दंगा व दो अपहरण, महिषी में एक हत्या, एक वाहन चोरी, तीन सामान्य दंगा, एक बालात्कार, एक अपहरण, नवहट्टा थाना में दो सामान्य दंगा, एक अपहरण, एससी एसटी एक्ट में दो, बिहरा थाना में तीन सामान्य दंगा, सौरबाजार थाना में एक लूट, एक उद्यापन, दो अन्य चोरी, चार सामान्य दंगा, दो दहेज मृत्यु, छह सामान्य अपहरण, एक एससी एसटी एक्ट, बख्तियारपुर थाना में एक हत्या, दो लूट, एक वाहन चोरी, तीन अन्य चोरी, एक दहेज मृत्यु, एक सामान्य अपहरण, तीन एससी एसटी एक्ट, सलखुआ थाना में तीन हत्या, एक डकैती, एक वाहन चोरी, एक सामान्य दंगा, एक एससी एसटी एक्ट, सोनवर्षा राज थाना में दो सामान्य अपहरण, एक एससी एसटी एक्ट, बसनही थाना में एक वाहन चोरी, एक सामान्य दंगा, एक एससी एसटी एक्ट, महिला थाना में एक दुष्कर्म, एससीएसटी थाना में चार एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.