सहरसा : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित रिकार्ड रूम हुई छापेमारी पुलिस द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा गया था. जिसमें से एक दर्जन से अधिक लोगों के जांच के बाद छोड़ दिया गया है, जबकि तीन लाइसेंसी मुंशी के पास से रिकार्ड रूम के कई कागजात व फर्जी दस्तावेज मिला. इसके कारण उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों की गहन जांच की गयी. जिसमें विशेश्वर प्रसाद, गोपाल गुप्ता व कामेश्वर प्रसाद के पास से कई कागजात व फर्जी दस्तावेज मिले हैं. इस मामले की सूचक सुनीता देवी की शिकायत व आवेदन के आधार पर शुल्क से अधिक राशि लिये जाने के कारण विशेश्वर प्रसाद पर कार्रवाई की गयी है.
दूसरे दिन दिखा सामान्य माहौल. सदर थाना द्वारा शुक्रवार को रिकार्ड रूम में हुई छापेमारी व कार्रवाई के दूसरे दिन शनिवार को रिकार्ड रूम का माहौल अन्य दिनों की अपेक्षा सामान्य दिखा. रिकार्ड रूम के अंदर व बाहर लगने वाला लोगों की जमघट के जगह बिल्कुल शांति थी. बाहर बरामदे पर कोई लाइसेंसी मुंशी भी बैठा हुआ नहीं दिखा. रिकार्ड रूम में हमेशा सक्रिय रहने वाले बिचौलिये कहीं नहीं दिख रहे थे.