पतरघट : पतरघट ओपी क्षेत्र के बाजार स्थित पतरघट माणिकपुर सड़क मार्ग में अर्धनिर्मित गैस गोदाम परिसर से मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात पुरुष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखकर ऐसा लगता था कि तीन चार दिन पूर्व उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी और तेजाब डाल कर पहचान छुपाने की कोशिश की गयी हो.
ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की देर शाम ही पतरघट ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की गयी और लाश को अपने कब्जा में ले लिया गया. पुलिस द्वारा खोजबीन के क्रम में मृतक के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. मोबाइल लोकेशन के आधार पर शव की पहचान मधेपुरा जिला के सिहेंश्वर थाना क्षेत्र के मनहरा सुखासन निवासी वृहस्पति ऋषिदेव के रूप में की गयी.
पतरघट ओपी परिसर में मृतक के पिता शोभी ऋषिदेव ने अपने पुत्र का शव होने की पुष्टि की व धबौली दक्षिण पंचायत अंतर्गत टेकनामा बस्ती निवासी श्रीप्रसाद ऋषिदेव के घर ससुराल होने की बात बतायी. मृतक के पिता से बुधवार को पतरघट ओपी अध्यक्ष मो आलम व सदर एसडीपीओ प्रेम सागर द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी. इसके बाद बताया कि श्रीप्रसाद ऋषिदेव की पुत्री त्रिफुल देवी से उनके लड़के की शादी हुई थी. जिससे उनके तीन बच्चे भी है.
उनका लड़का ससुराल में ही स्थायी रूप से रहता था. दस दिन पहले अपने घर मनहरा सुखासन गया था. सोमवार को लगभग एक बजे उनके लड़का का चचेरा साला टेकनमा निवासी चौठी ऋषिदेव उसे अपने साथ टेकनमा लाया था. उन्होंने अपने पुत्र की हत्या ससुराल वालों के सहयोग से किये जाने की बात कही. वही मृतक की पत्नी त्रिफुल देवी व ससुर श्रीप्रसाद ऋषिदेव द्वारा सोमवार को उनके घर नहीं पहुंचने व टेकनमा से एक किमी की दूर पर शव मंगलवार की देर शाम मिलने की जानकारी नहीं होने की बातों पर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
इस बाबत पतरघट ओपी अध्यक्ष मो आलम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सहरसा भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या का पता चल पायेगा. हत्या के उद्भेदन में डीएसपी व ओपी अध्यक्ष द्वारा गहन पूछताछ कर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही थी.