Advertisement
सड़क से आंगन तक घुस आया पानी
सहरसा : सोमवार की अहले सुबह बेमौसम हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी. बारिश ने वर्ष 2016 की याद ताजा कर दी है. लोग उस समय को याद कर भयाक्रांत हो रहे हैं. लोगों को भय सताने लगा है कि कही उसी समय का दृश्य न देखने को मिले. शहर के मुख्य […]
सहरसा : सोमवार की अहले सुबह बेमौसम हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी. बारिश ने वर्ष 2016 की याद ताजा कर दी है. लोग उस समय को याद कर भयाक्रांत हो रहे हैं. लोगों को भय सताने लगा है कि कही उसी समय का दृश्य न देखने को मिले. शहर के मुख्य मार्ग से लेकर मोहल्ला तक में जलजमाव हो गया. पूर्व से नप द्वारा जलनिकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं करने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मूसलाधार बारिश ने लोगों को घर से निकलना मुश्किल कर दिया. नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यह तो बारिश से पहले का हाल है. बरसात के मौसम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. सहरसा- मधेपुरा मुख्य मार्ग के पंचवटी चौक के समीप यात्री से भरी बस दलदल में फंस गयी. जिसके बाद सभी यात्रियों को बस से उतार कर दूसरे बस से गंतव्य के लिए विदा किया गया. वही प्रशांत मोड़ से बस स्टैंड जाने वाली सड़क में सड़क पर पानी जमा है. बस से यात्रा करने आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही हाल सहरसा- बनगांव मुख्य मार्ग के मीर टोला के समीप का है.
मोहल्ले में घुसा पानी : थोड़ी देर ही सही सोमवार की अहले सुबह हुई बारिश ने मोहल्ला के घरों में अपना जगह बना लिया. स्थिति यह है कि लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के बटराहा, नया बाजार, मीर टोला, गंगजला, न्यू कॉलोनी, हटियागाछी, सहरसा बस्ती में लोगों को कपड़ा उठाकर चलना मजबूरी बन गयी है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि नगर परिषद सिर्फ कर लेना ही अपना कर्तव्य नहीं समझे. सुविधा देना भी उनका कर्तव्य है.
नाला की नहीं होती है सफाई : बरसात से पूर्व नाला की सफाई नहीं होने से स्थिति ओर भयावह होती जा रही है. शहर के अधिकांश नाला पूर्व से भरे थे. अहले सुबह हुई बारिश ने उसे अपने उफान पर ला दिया. लोगों ने बताया कि कही यदि सफाई भी होती है तो सफाई कर्मी नाला से निकले मल को उसी के बगल में छोड़ देता है. बारिश होने पर वह भी पानी के साथ नाले में पुन: चला जाता है.
तेज हवा व बारिश से कहीं लाभ, तो कहीं क्षति : कहरा. सोमवार अहले सुबह अचानक आयी तेज हवा एवं बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को क्षति पहुंचायी है. वही मूंग, गरमा धान एवं आम के फलों को लाभ पहुंचाया है. तेज हवा के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई टोले में कच्चे घरों के छप्पर को भी आंशिक क्षति पहुंची है. गृहस्वामियों को परेशानी हुई है. हालांकि तेज हवा एवं पानी से किसी तरह के जान माल की क्षति नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement