सहरसा : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया. विद्यालय के सैकड़ों बच्चे एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के गुर अधिकारियों ने बताये. जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि सड़कों पर बढ़ती आबादी एवं वाहनों के बोझ से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इन […]
सहरसा : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया. विद्यालय के सैकड़ों बच्चे एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के गुर अधिकारियों ने बताये. जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि सड़कों पर बढ़ती आबादी एवं वाहनों के बोझ से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इन दुर्घटनाओं को जागरूकता से ही कम किया जा सकता है. सड़कों पर सावधानी से चलें और दूसरों को भी सड़कों पर सही तरीके से चलने की प्रेरणा दें.
उन्होंने कहा कि युवा जागरूक होंगे तो दुर्घटनाएं कम हो सकती है.
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं अधिकांशत: जागरूकता की कमी के कारण ही होती हैं. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे दुर्घटना रोकी नहीं जा सकती. उन्होंने बच्चों का आह्वान करते कहा कि आप खुद जागरूक बनें एवं समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करें. आपके सहयोग से दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. एमवीआइ संतोष कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से जहां दुर्घटनाएं कम होगी. वहीं घरों में भी खुशहाली रहेगी. कार्यक्रम में यातायात प्रभारी नागेंद्र राम, नवोदय विद्यालय प्राचार्य सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे.