22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे एनएच 57 को किया जाम, थाने में तोड़फोड़ कर की नारेबाजी

आरोपित चालक व अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज कराया सरायगढ़ : सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने भपटियाही थाना पहुंचकर परिसर में लगे छोटे बड़े वाहनों सहित कुर्सी टेबल सहित अन्य सामानों की तोड़फोड़ की तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इस […]

आरोपित चालक व अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज कराया

सरायगढ़ : सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने भपटियाही थाना पहुंचकर परिसर में लगे छोटे बड़े वाहनों सहित कुर्सी टेबल सहित अन्य सामानों की तोड़फोड़ की तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इस दौरान भपटियाही थाना पुलिस थाना परिसर से गायब दिखे. थाना में मात्र दो चौकीदार मौजूद थे, जो लोगों के आक्रोश के समक्ष मूकदर्शक
बने रहे.
मृतक के परिजनों द्वारा किसनपुर थाना में आवेदन देकर आरोपित चालक मनीष सहित अन्य अज्ञात पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि किसनपुर थाना में ड्राइवर मनीष सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 78/18 दर्ज किया गया है. बताया कि तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध उन पर कांड अंकित किया गया है. कहा कि पुलिस अधीक्षक से विचार-विमर्श के उपरांत भपटियाही थाना परिसर में हुए क्षति का आकलन के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं पुलिस अधीक्षक के जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
विशेष पुलिस बल की हुई तैनाती
एसडीपीओ ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए आतंक विरोधी दस्ता तथा दंगा विरोधी दस्ता के 20 जवान लगाये गये हैं. जब तक अमन चैन बहाल नहीं हो जाता है, तब तक यह जवान भपटियाही बाजार में विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यरत रहेंगे. इसके अलावा किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार अपने दल बल के साथ घटना पर सुरक्षा- व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लाश के पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. मृतक मो जुमराती के बारे में बताया जाता है कि वे भपटियाही हाट के संवेदक थे और दो बार सरायगढ़ पंचायत से मुखिया पद से चुनाव भी लड़े थे. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
स्टेशन पार कर रहे 16 वर्षीय किशोर की मौत
बेसुध पड़ी है मृतक की मां
कुलदीप की मौत के बाद मृतक परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की मां हेमा देवी कुलदीप के शव के पास बेसुध पड़ी हुई है. वहीं मृतक की नानी के मुंह से एक शब्द निकल रहे थे कि हमर बाबू कै कि भैले हो…..
जबकि आस पास के लोग मृतक के घर पहुंच ढाढ़स बंधा रहे थे. मृतक के चाचा राजन जी ने बताया कि मृतक के पिता व उसका भाई बाहरी प्रदेश में रोजगार के लिए गया हुआ है. जबकि उसका छोटा भतीजा अपने नानी गांव में रहकर पढ़ाई कर रहा है. बताया कि उसके भतीजे की मौत किस प्रकार हुई इसकी जानकारी परिवार के किसी लोगों को नहीं है. परिवार के द्वारा थाने में भी किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि अमान परिवर्तन का कराये जा रहे कार्य के बाद चकला निर्मली के लोग अक्सर रेल पटरी पार कर ही आते जाते हैं. आशंका जाहिर की जा रही है कि रेल पटरी पार करने के दौरान ही किशोर अनियंत्रित होकर पटरी पर गिरा होगा. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है. जिससे उसकी मौत हो गयी.
ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी ठोकर, दो जख्मी
आश्वासन के बाद काम पर लौटे आवास सहायक
मौसम ने ली करवट, जमकर हुई बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें