सहरसा : आरसीडी डिपो इंचार्ज लालबाबू साह अभी भी आरपीएफ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरपीएफ द्वारा अब तक उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. लेकिन पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी है. डीजल चोरी मामले में आरोपित बनाये गये आरसीडी डिपो इंचार्ज पर चार्ज शीट दाखिल होने व एक बार न्यायालय में जमानत खारिज होने के बाद से आरसीडी डिपो इंचार्ज अब तक फरार चल रहा है. पिछले दिनों सहरसा पहुंच डीजल चोरी मामले की जांच पड़ताल करने आये आरपीएफ के डीआइजी सी मरांडी ने कहा था कि हर हाल में जल्द ही डीजल चोरी मामले के आरोपित आरसीडी डिपो इंचार्ज की गिरफ्तारी होगी. लेकिन इस मामले में आरपीएफ को आरसीडी डिपो इंचार्ज की गिरफ्तारी में कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
Advertisement
फरार आरसीडी डिपो इंचार्ज गिरफ्त से अभी भी बाहर
सहरसा : आरसीडी डिपो इंचार्ज लालबाबू साह अभी भी आरपीएफ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरपीएफ द्वारा अब तक उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. लेकिन पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सफलता हाथ नहीं लगी है. डीजल चोरी मामले में आरोपित बनाये गये आरसीडी डिपो इंचार्ज पर चार्ज शीट दाखिल होने […]
इस बाबत कांड के अनुसंधानकर्ता बनाये गये आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि लालबाबू साह व फरार आरसीडी डिपो लिपिक रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी को लेकर उसके हर ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. गुप्त रूप से भी उस पर नजर रखी जा रही है. लेकिन गिरफ्तारी की डर से दोनों रेल कर्मचारी फरार चल रहे हैं. इंस्पेक्टर अर्जुन ने कहा कि जैसे ही आरोपितों के बारे में कुछ पता चलता है गिरफ्तारी की जायेगी. मालूम हो कि पिछले 28 फरवरी को सहरसा रेलवे आरसीडी डिपो में रेलवे का छियालीस सौ लीटर डीजल चोरी मामला पकड़ में आने के बाद से इस अापराधिक कांड में आरपीएफ द्वारा आरसीडी डिपो इंचार्ज की संलिप्तता सामने आने पर उसे भी आरोपित बनाया गया है. इस कांड में टैंकलोरी चालक छोटेलाल चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि छापेमारी की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement