त्रिवेणीगंज : समाज की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भले ही दावा कर रही हो. लेकिन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव के समीप एक ही दिन अज्ञात शव का मिलना व उक्त स्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों द्वारा बेखौफ गोली मार कर हत्या किया जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी […]
त्रिवेणीगंज : समाज की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भले ही दावा कर रही हो. लेकिन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव के समीप एक ही दिन अज्ञात शव का मिलना व उक्त स्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों द्वारा बेखौफ गोली मार कर हत्या किया जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी कर रहा है.
मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह मो खुर्शीद आलम की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जहां हत्या की सूचना मिलने के काफी समय बाद भी पुलिस प्रशासन ने उक्त स्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से आहत लोगों ने आक्रोशित होकर जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी किया. तकरीबन साढ़े पांच घंटे तक उक्त पथ जाम रहने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह सदल बल जाम स्थल पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को खदेड़ दिया.
हालांकि इस घटना में कुछ पुलिस जवानों के जख्मी होने की भी सूचना मिल रही है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर बांस-बल्ले से प्रहार कर खदेड़ने के बाद घटना स्थल के समीप पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में धकेल दिया.
एसडीपीओ को दिया मांग पत्र
थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक वार्ड नंबर 11 निवासी मो खुर्शीद आलम का शुक्रवार की सुबह उनके घर से करीब छह सौ मीटर की दूरी पर एनएच 327ई जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग में बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मो खुर्शीद आलम के कनपट्टी पर लगने के कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. आक्रोशितों ने हत्या की उच्च स्तरीय जांच, मृतक के परिवार की सुरक्षा समेत मुआवजा दिये जाने की मांग से संबंधित पत्र भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को सौंपा. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. कई यात्री अपने आवश्यक कार्यों के निष्पादन को लेकर वाहन से उतर कर पांव पैदल सफर करने पर विवश होते रहे. यहां तक कि जाम के कारण एक नव दंपती को पांव पैदल गंतव्य तक निकलने के लिए विवश होना पड़ा.