सहरसा : सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक रत्नेश सादा के कहर कुटी स्थित आवास पर पथराव का मामला सामने आया है. आवास का देखरेख करने वाला सुमन सादा के आवेदन पर एससी एसटी थाना में मामला दर्ज कराया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि बीते सात मार्च की रात आवास पर ईंट पत्थर फेंका गया. आवाज सुन जब वह बाहर निकला तो देखा कि बजरंग बली मंदिर के समीप कुछ आदमी खड़ा था. वहां की लाइट भी बंद था. जिसके बाद उसने काफी आवाज दिया,
लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद उसने छोटेलाल सादा को आवाज दिया तो उसकी पत्नी बाहर आयी. उसे दोनों व्यक्ति को पहचानने को कहा तो वह बोली कि मो सरफराज अंसारी व मो इंद्रीम का बेटा है. जिसके बाद दोनो वहां से चला गया. उन्होंने कहा कि उस दोनों के साथ कुछ असामाजिक तत्व भी थे. जो दुकान के चबूतरा पर था. सभी व्यक्ति जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज कर रहा था. वह लोग मंदिर को तोड़ कर मिट्टी में मिलाने की बात कह रहे थे.
सभी व्यक्ति मो इदरीस व मो लुकमान के द्वारा ऐसा कार्य करते है. उन्होंने कहा कि यह लोग मंदिर के पुजारी छोटेलाल सादा का अपहरण कर मरवा कर मंदिर तोड़ने की धमकी देता है. इस बाबत एससी एसटी थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.