31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी में डिजिटल बैंकिंग के लिए मिलने लगी योनो एप की सुविधा

बैंक जाने का झंझट होगा खत्म एसबीआइ का आया योनो (यू ओनली नीड वन) एप एसबीआइ दे रही है ग्राहकों को मुफ्त सुविधा, मोबाइल में डाउनलोड कर ग्राहक उठा पायेंगे फायदा लेन, देन, राशि ट्रांसफर के अलावा दूसरे बैंक के खाते में भी भेज सकते हैं रुपये विदेश में एसबीआइ खाताधारक भी उठा सकते हैं […]

बैंक जाने का झंझट होगा खत्म एसबीआइ का आया योनो (यू ओनली नीड वन) एप

एसबीआइ दे रही है ग्राहकों को मुफ्त सुविधा, मोबाइल में डाउनलोड कर ग्राहक उठा पायेंगे फायदा
लेन, देन, राशि ट्रांसफर के अलावा दूसरे बैंक के खाते में भी भेज सकते हैं रुपये
विदेश में एसबीआइ खाताधारक भी उठा सकते हैं लाभ
सहरसा : डिजिटल ट्रांजेक्शन के ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए लेकर आया है देश का पहला लाइफस्टाइल और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म. इसका नाम है योनो यानी यू ओनली नीड वन. यह एकमात्र ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा जहां आपको लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट से लेकर वित्तीय सेवाएं सब कुछ की सुविधा मिलेगी. अलग-अलग कैटेगरी में आपके लिए होटल बुकिंग, किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल, बीमा और मेडिकल सेवाएं, शॉपिंग शामिल होंगी. इसके लिए बैंक ने अभी तक 225 इ-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है. जिसमें अमेजॉन, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, थॉमस कुक, यात्रा इत्यादि कंपनियां शामिल हैं.
आइओएस और एंड्रायड यूजर्स इस एप योनो को डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक में रुपये लेन देन के लिए कतार लगने की झंझट को खत्म करने के लिए उपभोक्ता एप से अपना जरूरी काम निबटा सकते हैं.
एक एप से होंगे कई काम: इस एप के जरिये भारतीय स्टेट बैंक के अलावे अन्य बैंक के में भी खाताधारक स्वयं ही राशि ट्रांसफर कर सकते है. इसके अलावा एप के जरिये बचत खाता खोलने व एटीएम कार्ड के लिए आवेदन भी किये जाने की सुविधा मिल रही है. दूसरे देश में रहने वाले लोग भी इस एप का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन उनके पास एसबीआइ खाता व एटीएम कार्ड का होना अनिवार्य है.
अभी एप से जुड़ी है 225 कंपनी: ग्राहकों को हर तरह के उत्पाद(सामान) खरीदारी की ऑनलाइन सुविधा देने के लिए एसबीआइ ने अभी तक करीब 225 बड़ी कंपनियों के साथ करार किया है. एप से जुड़े कंपनियों द्वारा एसबीआइ के खाताधारक ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी पर अच्छी छूट दी जा रही है.
व्यवसायियों के लिए मुफ्त वेब पेज
एसबीआइ ने आईआरसीटीसी की तरह एसबी कलेक्ट नाम से व्यवसायियों के लिए मुफ्त वेब पेज की सुविधा भी बहाल की है. इस वेब पेज के जरिए व्यवसायी कहीं से भी दूसरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान से रुपये कलेक्शन कर रोजाना के आय-व्यय सहित अन्य डेटा सुरक्षित रख सकते. स्कूल व कोचिंग संस्थान संचालक भी हमेशा फ्री इस वेब पेज का उपयोग कर सकते. इस पेज के उपयोग से बाजार में नकद राशि लेकर एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इस सुविधा के लिए बैंक किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगी.
ग्राहक की सुरक्षा व सुविधा
योनो एप पर अपने एंड्रॉयड मोबाइल से इंस्ट्रा सेविंग खाता खोलने वाले ग्राहक को एसबीआइ एक लाख का मुफ्त बीमा व रुपे कार्ड देगी. क्षेत्रीय प्रबंधक बताते है कि डिजिटल सेविंग खाता खोलने वाले खाताधारक को बैंक पांच लाख का मुफ्त बीमा व प्लेटिनम कार्ड की सुविधा मुहैया करायेगी. इंस्ट्रा सेविंग खाता से सलाना दो लाख तक और डिजिटल सेविंग खाता से एक दिन में एक लाख तक का नकद निकासी की सुविधा प्राप्त हैं.
लोन के लिए भी कर सकते हैं अप्लाइ : क्षेत्रीय प्रबंधक
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार बरियार ने कहा कि योनो एप का उपयोग सिर्फ एसबीआइ के खाताधारी कर सकते हैं. इसमें सिया नामक एक आर्टिफिसिपल इंटलीजेंस है जो सारे प्रश्न का जवाब देने के साथ-साथ ग्राहकों के खाते को कोई हैक कर इसका दुरुपयोग ना करें उसे रोकने का काम करता है. इस एप के जरिए एसबीआइ के खाताधारक बिना बैंक आए लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट किस सावधि में फायदेमंद होगा उसकी जानकारी लेते खुद से राशि को फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. हर तरह की बैंकिंग जानकारियों के ऑप्शन पर क्लिक कर खाताधारी इसका फायदा उठा सकते हैं. कोसी क्षेत्र में भी लोग अब एप की सुविधा लेने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें