11 मार्च से शुरू होगा पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान
Advertisement
पोलियो संक्रमण में सलखुआ सिमरी व महिषी अतिसंवेदनशील
11 मार्च से शुरू होगा पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान सहरसा : 11 मार्च से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पोलियो वायरस के संक्रमण की दृष्टिकोण से जिले के सलखुआ, […]
सहरसा : 11 मार्च से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पोलियो वायरस के संक्रमण की दृष्टिकोण से जिले के सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर व महिषी प्रखंड को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.
जिलाधिकारी ने तीनों प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ को पत्र भेज कर कहा कि गहन विश्लेषण के बाद पाया गया कि बिहार के 41 प्रखंड पोलियो वायरस के परिसंचरण को बनाये रखने में एक अहम भूमिका निभाते आये हैं. इन अतिसंवेदनशील प्रखंडों में ऐसी भौगोलिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय विशेषताएं हैं जो पोलियो वायरस के परिसंचरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जिले के इन तीनों प्रखंडों को अतिसंवेदनशील माना गया है. पोलियो उन्मूलन की आखिरी लड़ाई को जीतने के लिए इन प्रखंडों में पोलियो प्रतिरक्षण की सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है.
नहीं दिया जायेगा अवकाश : एसएमसी ने बताया कि जिन सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं को अभियान में लगाया जायेगा. उन्हें अभियान के दौरान अवकाश नहीं दिया जायेगा. जिन सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं को अभियान में नहीं लगाया जायेगा, उन्हें मोबालाइजर के रूप में अपने अपने क्षेत्र में कार्य करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं एवं स्कूल तथा मदरसों के बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधकों, बीएमसी को कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर आयोजित संध्या बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, एसएमसी एस एम हसन, डब्लूएचओ के एसआरटीएल, यूएनडीपी, वीसीसीएम सहित अन्य मौजूद थे.
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित : पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रसून कुमार के द्वारा पिछले चक्रों में किये गये कार्य की गुणवत्ता एवं पायी गयी त्रूटियों को विस्तार पूर्वक बताया. वहीं आगामी चक्रों की तैयारियों से भी अवगत कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा द्वारा सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सुधार के लिए आवश्यक निर्देश देते कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा चक्र से पूर्व आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशाओं, स्कूल एवं मदरसा के छात्र-छात्राओं द्वारा समुदाय में जागरूकता के लिए रैली निकालना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अभियान के दौरान सभी संबंधित विभागों के कर्मियों को सतत पर्यवेक्षण करने के भी निर्देश दिये गये. बैठक में नोडल पदाधिकारी डॉ आरके सिंह, बीसीएम प्रमिला राय, मुकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर मनोहर उच्च विद्यालय में यूनिसेफ एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनसीसी कैडेट्स का पोलियो उन्मुखीकरण बैठक आयोजित की गयी. अभियान में शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व मुख्य चौक चौराहे पर कैडेट्स को मोबालाइजर के रूप में ट्रांजिट दल के टीकाकर्मियों के साथ लगाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement