सहरसा : जिले में 11 मार्च से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान में कोई बच्चा छूटे नहीं, इसलिए जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्तार्ओं के उन्मुखीकरण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेविका, सहायिका, आशाकार्यकर्ता एवं स्कूली तथा मदरसों के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन सेविका, सहायिका,
आशा कार्यकर्ता को टीकाकरण कार्य में लगाया गया है, उन्हें अभियान के दौरान अवकाश नहीं दिया जायेगा. अभियान के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य प्रबंधकों, बीएमसी को क्षेत्र भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर आयोजित संध्या बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, यूनिसेफ एसएमसी एसएम हसन, विश्व स्वास्थ्य संघटन के एसआरटीएल, यूएनडीपी, वीसीसीएम आदि ने भाग लिया.