सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में बड़सम गांव निवासी प्रभारी प्रधानाध्यापक भवेश कुमार की मौत के बाद बुधवार की सुबह जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव बड़सम पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया. मातम के ऐसे माहौल में क्या दोस्त और क्या दुश्मन सभी के आंखों में पानी आ गया. मृतक अपने पीछे पत्नी ममता कुमारी और दो दूध मूंहा पुत्र को छोड़ गया है. मृतक की शादी मात्र सात वर्ष पूर्व खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत खरैता गांव में हुई थी.
मृतक भवेश अपने पिता के बाद एकमात्र कमाउं पुत्र था. मृतक के पिता जयदेव पासवान मधेपुरा में पीएचइडी विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है, जबकि मृतक नवसृजित प्राथमिक चमराही बड़सम में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत था. घटना के बाद मृतक के चचेरे भाई अभिषेक कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाने में मैजिक गाड़ी नंबर बीआर 19बी- 9893 तथा चालक मनौरी गांव निवासी सुशील पासवान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.