सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत अतलखा गांव के वार्ड नंबर छह की एक नाबालिग के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार तथा दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता द्वारा बसनही थाना में आवेदन देने के साथ स्थानीय सरपंच के न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ गांव के पूर्व दिशा में स्थित बहियार से मवेशी के चारा के लिए घास लेने गयी थी.
बहियार में गांव के ही जयशंकर मुखिया उस लड़की से गलत नीयत से ईल बातें करने लगा. इस पर वह भागने लगी तो जयशंकर मुखिया दुष्कर्म का प्रयास करते उसके साथ र्दुव्यवहार करने लगा. लेकिन अगल-बगल में घास काट रही अन्य महिलाओं के घटनास्थल पर जुट जाने से वह भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद पीड़िता द्वारा न केवल स्थानीय थाना को इसकी लिखित सूचना दी गयी, बल्कि अतलखा ग्राम कचहरी में न्याय की गुहार भी लगायी. उक्त मामले पर ग्राम कचहरी द्वारा पंचायत के मुखिया चंद्र किशोर ठाकुर समेत अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत की गयी. लेकिन भरी पंचायत में आरोपी जयशंकर मुखिया उपस्थित नहीं हुआ. पंचों ने सर्वसम्मति से आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा कर लिखित प्रतिलिपि बसनही थाना को भेज दिया है.बबलू महतो के नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोपी पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.
सत्यकाम शास्त्री, सरपंच ग्राम कचहरी अतलखा