कट्टा व कारतूस भी बरामद
Advertisement
लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
कट्टा व कारतूस भी बरामद कोड में करते थे बात, नाम तक का कोड में ही करते थे इस्तेमाल बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था अपराधी एक बिना नंबर की बाइक जब्त सदर एसडीपीओ ने की प्रेसवार्ता, कहा कई कांडों का हुआ है उद्भेन सहरसा : सदर थाना सहित कई थाना क्षेत्र में आये […]
कोड में करते थे बात, नाम तक का कोड में ही करते थे इस्तेमाल
बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था अपराधी
एक बिना नंबर की बाइक जब्त
सदर एसडीपीओ ने की प्रेसवार्ता, कहा कई कांडों का हुआ है उद्भेन
सहरसा : सदर थाना सहित कई थाना क्षेत्र में आये दिन लूट सहित अन्य मामलों को अंजाम देने वाला तीन अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने का योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भर्राही व सिरादेयपट्टी में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना के बाद पुलिस अनुसंधान के दौरान मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार निवासी भरत यादव, परमीनिया निवासी अंशु कुमार के शामिल होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी.
16 जनवरी को सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि सर्वा ढाला के समीप कुछ अपराधी जमा होकर कोई योजना बना रहे हैं. सूचना पर जब थानाध्यक्ष वहां पहुंचे तो दो बाइक खड़ी कर चार लोग बात कर रहा था. पुलिस को देखते ही एक बाइक से दो व दो बाइक छोड़ कर भागने लगा. जवानों के सहयोग से बाइक छोड़ कर जा रहे दो युवकों को पकड़ा गया तो दोनों ने क्रमश: मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार निवासी भरत कुमार व सुलिंदाबाद निवासी पंकज कुमार साह बताया.
अपराधियों की निशानदेही पर धराया तीसरा : एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर उसने भागने वाले युवकों का नाम शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 निवासी राकेश सिन्हा व परमीनिया निवासी अंशु कुमार बताया. अपराधियों की निशानदेही पर वार्ड नंबर 22 में राकेश सिन्हा के घर पर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही एक युवक ने भागने का प्रयास किया. जिसे साथ के सशस्त्र बलों ने दबोचा तो पूछताछ करने पर अपना नाम राकेश सिन्हा बताया. जिसके बाद बटराहा स्थित अंशु कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. लेकिन वह फरार था.
लूट का मोबाइल बरामद : उन्होंने बताया कि पकड़ाने के बाद तलाशी के दौरान मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार निवासी भरत कुमार के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं सुलिंदाबाद निवासी पंकज कुमार साह के पास से चार जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया. दोनों जिस बिना नंबर की बाइक को छोड़ कर भागे थे, उसे जब्त किया गया. वहीं वार्ड नंबर 22 निवासी राकेश सिन्हा के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को भर्राही में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना में छीना गया मोबाइल भी बरामद किया गया है.
कई लूट की घटना का हुआ उद्भेन : एसडीपीओ ने बताया कि इनलोगों की गिरफ्तारी से सदर थाना सहित कई थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का उद्भेन हुआ है. पूछताछ में इनलोगों ने सितंबर माह में सिरादेयपट्टी के पास फाइनेंस कर्मी से लूट, नवंबर में भर्राही के समीप फाइनेंस कर्मी से लूट सहित कई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सिरादेयपट्टी लूटकांड में भरत यादव व अंशु वहीं मंदिर पर थे और तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
राकेश है मास्टरमाइंड
सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि राकेश सिन्हा हरेक घटना का मास्टरमाइंड है. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व वह एक डकैती की घटना में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह लोग आपस में कोड नाम से बात करता था. राकेश सिन्हा का नाम कोड में चरसी था. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे अन्य शामिल थे.
भरत पर दर्ज हैं कई मामले
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भरत यादव पर सहरसा जिले के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि बनगांव थाना में वर्ष 2013 में कांड संख्या 25 जो धारा 392 भादवि के तहत, सिमरी बख्तियारपुर थाना में वर्ष 2013 में कांड संख्या 82 जो धारा 392 भादवि के तहत, कांड संख्या 87 जो धारा 399, 402,120 बी एवं आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है. सदर थाना में भारत फाइनेंस कर्मी से लूट को लेकर कांड संख्या 921 वर्ष 2017, कांड संख्या 1235 वर्ष 2017, बलवाहाट ओपी के करूआ गांव में दिलीप यादव पर गोली चलाने को लेकर कांड संख्या 150 वर्ष 2016, जुलाई 2016 में सलखुआ थाना क्षेत्र के खोचरदेवा गांव में ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि से ढ़ाई लाख की लूट, 26 दिसंबर 2017 को बैजनाथपुर लालमीनिया गांव में फाइनेंस कर्मी से लूट, सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के परमीनिया के समीप एक कंपनी के कर्मी से लूट को लेकर कांड संख्या 27 वर्ष 2018, सदर थाना कांड संख्या 1311 वर्ष 2017 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement