31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को बनाना है विकसित राज्य: सीएम

सहरसा : बिहार लगातार विकास कर रहा है. इसे विकसित राज्य बनाना है. विकास का मतलब फैक्ट्री नहीं होती है. हर परिवार की माली हालत सुधरे. प्रत्येक किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों की दशा सुधरे, वही विकास है और वे इस विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनका संकल्प है […]

सहरसा : बिहार लगातार विकास कर रहा है. इसे विकसित राज्य बनाना है. विकास का मतलब फैक्ट्री नहीं होती है. हर परिवार की माली हालत सुधरे. प्रत्येक किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों की दशा सुधरे, वही विकास है और वे इस विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनका संकल्प है कि देश के सभी हिस्से के लोगों की थाली में बिहारी व्यंजन पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के सुलिंदाबाद गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते ये बातें कहीं. सीएम ने कहा कि विकास यात्रा के क्रम में 13 जून, 2009 को वे पहली बार सहरसा जिले के सुलिंदाबाद गांव आये थे. फिर मौका मिला तो दोबारा इसी गांव में आये हैं. आने के बाद यहां कई लोगों ने अतिरिक्त

बिहार को बनाना…
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की है. मैंने यहीं से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिया है. जल्द ही गांव में एपीएचससी खुल जायेगा. सीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना के पूरा होने से राज्य की तकदीर बदल जायेगी. सभी टोलों में पक्की सड़क, नाला, हर घर बिजली व शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है. प्रत्येक घर में शौचालय बनवाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण और शुद्ध पेयजल मिले तो 90 फीसदी बीमारी से दूर रहा जा सकता है. सभा की शुरुआत में ही सीएम ने रिमोट दबा 278 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. उन्होंने अधिकारियों से शिलान्यास कराये गये इन सभी योजनाओं को भी ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया.
21 के मानव शृंखला को करें मजबूत
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी से हुए सामाजिक परिवर्तन की चर्चा करते कहा कि बड़ा बदलाव हुआ है. सबको सजग रहना है. चोरी-छिपे धंधा करने वालों की सूचना देनी है. राज्य की जनसंख्या 12 करोड़ है और यहां मोबाइल साढ़े छह हजार हैं. बिजली के सभी पोल पर टॉल फ्री नंबर लिख रहे हैं. फोन से सूचना दीजिए. धंधेबाज को पकड़ेंगे और आपका नाम गुप्त रखेंगे. उन्होंने दहेज प्रथा का विरोध करते कहा कि दहेज को जड़ से उखाड़ फेंकने का एक ही उपाय उसका बहिष्कार है.
सीएम ने लोगों से अपील करते कहा कि गांव का हो या समाज का, परिवार का हो या गोतिया का, यदि दहेज लेने की जानकारी मिलती है तो उस शादी में न जाएं. बाल विवाह की भी जानकारी मिले तो पुलिस को जानकारी दें. दहेज प्रथा व बालविवाह के विरोध का संकल्प लेने के लिए 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला को मजबूत करने की अपील की. सभा को आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव, अनुसूचित जाति मंत्री रमेश ऋषिदेव, विधायक अरुण कुमार, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें