कहरा : आगामी जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित सहरसा दौरा एवं संभावित सुलिंदाबाद पंचायत दौरे को लेकर पंचायत में चल रहे सात निश्चय विकास योजना सहित अन्य विकास योजना को ससमय पूर्ण कराने के लिए प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त नवदीप शुक्ला ने सुलिंदाबाद में एडीएम स्तर के कई अधिकारी सहित कहरा प्रखंड के अलावे सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, पतरघट, सौर बाजार, नवहट्टा और सत्तरकटैया प्रखंड के बीडीओ के साथ-साथ कार्यक्रम पदाधिकारी को अलग-अलग वार्डो में चल रहे विकास कार्यों को पूर्ण कराने का दायित्व सौंपा.
गुरुवार को प्रभारी डीएम नवदीप शुक्ला ने सुलिंदाबाद पंचायत पहुंच कर चल रहे विकास कार्यों का खुद जायजा लिया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिससे कार्य की गति में तेजी आ सके एवं बचे कार्यो में किसी तरह की कमी ना रह जाये. इस मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी प्रशांत कुमार चिलूका, डीआरडीए डायरेक्टर राजीव कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शुभेंदु चौधरी, बाल संरक्षण निदेशक भास्कर कश्यप, उपनिदेशक भास्कर प्रियदर्शी, भू-अर्जन पदाधिकारी, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार, पीओ मनीष कुमार झा, पीआरएस अजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मसीह इमाम पप्पू, पूर्व मुखिया प्रदीप पासवान, अनिल ठाकुर, मो शब्बीर सहित अन्य मौजूद थे.