बसनही के बड़गांव पंचायत की घटना, एक गिरफ्तार
Advertisement
दो माह की मजदूरी मांगी, तो महादलित को मार डाला
बसनही के बड़गांव पंचायत की घटना, एक गिरफ्तार शनिवार से ही गायब था सुभाष ऋषिदेव पहले मारा, फिर शव गायब करने की कोशिश बालू भरे कंटर व पत्थर भरे बोरे में शव को बांध कर नदी में फेंका सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत में महादलित सुभाष ऋषिदेव(41) की हत्या कर साक्ष्य छुपाने […]
शनिवार से ही गायब था सुभाष ऋषिदेव
पहले मारा, फिर शव गायब करने की कोशिश
बालू भरे कंटर व पत्थर भरे बोरे में शव को बांध कर नदी में फेंका
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत में महादलित सुभाष ऋषिदेव(41) की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को पत्थर से बांध कर सुरसर नदी में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह शव नदी की सतह पर आ गया. ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली. हत्या का कारण मृतक द्वारा बकाया मजदूरी की मांग किया जाना बताया जाता है.
गुरुवार की सुबह सुरसर नदी के पिपराही घाट पर बड़गांव पंचायत के बलिया गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप ऋषिदेव के 41 वर्षीय पुत्र सुभाष ऋषिदेव का शव मिला. मृतक का हाथ पांव रस्सी से बंधा हुआ था. बालू भरे कंटर व पत्थर भरे बोरे में मृतक के शव
दो माह की…
को बांधकर साक्ष्य को छुपाने की हरसंभव कोशिश की गयी थी. शव को देखे जाने से ऐसा जान पड़ता है कि हत्या तीन-चार दिन पूर्व की गयी होगी. घटना की सूचना मिलते ही बसनही थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. मृतक बड़गांव पंचायत के मरिया संथाली टोला निवासी सीतल टुडु के यहां रह कर मजदूरी करता था. जो पिछले शनिवार से घर वापस नहीं आया था. सुभाष की पत्नी सोनिया देवी ने हत्या के लिए सीतल टुडु को दोषी बताया है. सोनिया देवी का कहना है कि पिछले दो माह की बकाया मजदूरी की मांग को लेकर पति की हत्या की गयी है.
सोनिया देवी के आवेदन पर सीतल टुडु सहित उसके तीन पुत्र तथा अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया है. बसनही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त जितेंद्र टुडु को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक सुभाष ऋषिदेव की पत्नी तथा पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि हत्या के आरोपित को हर हाल में कानून के हवाले करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement