उचित मूल्य में अनाज का वितरण नहीं करने का लगाया आरोप
Advertisement
एसडीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
उचित मूल्य में अनाज का वितरण नहीं करने का लगाया आरोप सहरसा : जिला के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत चंद्रयान पंचायत के जोरी टोला के लाभुकों ने सदर एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना आवेदन सौंपा. लाभुक राज कुमार मुखिया ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता बैजू कुमार यादव द्वारा अनवरत मनमानी की जाती है. […]
सहरसा : जिला के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत चंद्रयान पंचायत के जोरी टोला के लाभुकों ने सदर एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना आवेदन सौंपा. लाभुक राज कुमार मुखिया ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता बैजू कुमार यादव द्वारा अनवरत मनमानी की जाती है.
उचित मूल्य में अनाज का वितरण नहीं किया जाता है एवं वजन भी पूरा नहीं देता है. उन्होंने कहा के विक्रेता द्वारा चावल व गेहूं के निर्धारित मूल्य से एक रुपये प्रति किलो अधिक वसूली की जाती है एवं एक किलो चावल व एक किलो गेहूं कम दिया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि केरोसिन उठाव नहीं होने का बहाना बना नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि लाभुकों की मांग पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी. जांच के क्रम में पदाधिकारी डीलर से ही मिल गये. उन्होंने कहा कि डीलर के दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण निष्पक्ष जांच नहीं हो पायी है. उन्होंने उक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री यादव के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाभुकों को इंसाफ दिलाने की मांग की. मौके पर शत्रुघ्न सादा, जयकांत सादा, स्वरुप साह, तिलक सादा, राजेश यादव, बहादुर यादव, प्रभा देवी, कमला देवी, मीरा देवी, फागुनी देवी, जगतारा देवी, अमला देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी सहित दर्जनों लाभुक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement