Advertisement
बस नाम का रह गया शहर, समस्याओं का लगा है अंबार
सहरसा : रविवार को शहर के तिवारी टोला स्थित आरएम कॉलेज परिसर में प्रभात खबर की ओर से प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सहरसा के विकास, आवास, शौचालय, पेयजल, जलनिकासी, सड़क जाम, भ्रष्टाचार, शिक्षा पर आम जनता के राय व सुझाव को जानने के लिए किया गया. इस कार्यक्रम […]
सहरसा : रविवार को शहर के तिवारी टोला स्थित आरएम कॉलेज परिसर में प्रभात खबर की ओर से प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सहरसा के विकास, आवास, शौचालय, पेयजल, जलनिकासी, सड़क जाम, भ्रष्टाचार, शिक्षा पर आम जनता के राय व सुझाव को जानने के लिए किया गया. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों की राय थी कि नगर परिषद गठन के छह माह बाद भी शहर में विकास कार्य नहीं शुरू किये गये हैं.
स्थानीय लोग राशन कार्ड, आवास योजना व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं. कॉलेज में शिक्षक रहने के बावजूद छात्रों की उपस्थिति काफी कम है. कॉलेज प्रशासन को भी इस दिशा में ठोस निर्णय लेना चाहिए.
इसके अलावा लोगों ने नियमित सफाई व कचरा उठाव की समस्या के समाधान की बात कही. मांग की कि शहर में अतिक्रमण की वजह से लगने वाले सड़क जाम को समाप्त करने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चलाये. जनता से नगर परिषद सुविधा के नाम पर कुछ देने के बजाय होल्डिंग लेती है. शहर में संचालित कोचिंग संस्थान में सरकार द्वारा तय मानक का पालन नहीं किया जा रहा है. लोगों ने सांसद, विधायक व स्थानीय अधिकारियों से शीघ्र पहल कर शहर को समस्या मुक्त करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement