सहरसा/मधेपुराः नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पाप किया और अब उस पाप को धोने काशी आये हैं. देश को बचाना है, तो नरेंद्र मोदी को रोकना होगा. अब तो भोले बाबा को भी अपमानित किया जा रहा है. शुक्रवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सहरसा, मधेपुरा व खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित किया. सोनवर्षा के सर हरिवल्लभ स्कूल के मैदान में चुनावी सभा में नीतीश कुमार पर निशाना साधते लालू ने कहा कि उस पौधे को मैंने ही लगाया था.
अगर जानता कि यह बबूल का निकलेगा, तो उसी समय गरम पानी डाल देता. 17 साल तक बीजेपी की गोद में जाकर बैठे रहे. इन दोनों ने मिल कर मुङो जेल भेज दिया. राजद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि दंगाइयों को रोकने के लिए, जिसके दोस्त नीतीश और शरद हैं, देश को बचाने के लिए सबको एकजुट होना होगा. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आपका साथ मिला तो जैसे रेलवे को चमकाया, वैसे ही बिहार को भी शैंपू लगा कर चमका दूंगा.