23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गंगजला होकर पुराने रूट से गुजरेगी सहरसा-मधेपुरा की ट्रेन

सहरसा : गंगजला, पंचवटी के पुराने रास्ते से सहरसा-मधेपुरा रेलखंड को फिर से गुजारने की रेलवे की योजना है. इस रास्ते में रेलवे की जमीन आज भी सुरक्षित हैं. शीघ्र ही इस रेलखंड के रास्ते से अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा. गुरुवार को सहरसा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम राजेश […]

सहरसा : गंगजला, पंचवटी के पुराने रास्ते से सहरसा-मधेपुरा रेलखंड को फिर से गुजारने की रेलवे की योजना है. इस रास्ते में रेलवे की जमीन आज भी सुरक्षित हैं. शीघ्र ही इस रेलखंड के रास्ते से अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा. गुरुवार को सहरसा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय, डीएन थ्री संजय कुमार ने बताया कि सहरसा प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण व लंगी दूरी की ट्रेनों के विस्तार को देखते हुए सहरसा में रेलवे के व्यापक सुधार विस्तारीकरण को लेकर कई योजनाएं उनकी योजनाओं में शामिल है.

रेलवे बस स्टैंड से लेकर गंगजला चौक के रास्ते पंचवटी चौक आजाद चौक होते कारूखिरहर हॉल्ट तक रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों के विरुद्ध जल्द ही एक अभियान चलाएगी. अधिकारियों ने कहा कि दिसंबर में स्थानीय रेल प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से विभाग रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाया लोगों के विरुद्ध अतिक्रमण को खाली करवाने के लिये अभियान चलाएगी. ताकि रेलवे के विस्तारीकरण को देखते हुए भविष्य मे रेलवे को कोई परेशानी नहीं हो.

कहा कि विभाग द्वारा पहले से ही इस पुराने रूट पर रेलवे पटरी फिर से बिछाने की योजना शामिल है. सहरसा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य व फारबिसगंज से सहरसा बड़ी रेल लाइन निर्माण के बाद इस रास्ते पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मालूम हो कि 1925 के दशक गंगजला चौक के रास्ते ही सहरसा-मधेपुरा रेलखंड की रेलगाड़यों का परिचालन होता था. रेलवे की जमीन ट्रेनों के परिचालन की सुविधा को देखते हुए विभाग द्वारा पूर्व से ही अपने पुराने रेलखंड के रूट पर पटरी दौराने की कार्य योजना की तैयारी में जुटा है.

रेल सूत्रों के अनुसार सहरसा से मधेपुरा के बीच जिस रूट पर जिस अभी ट्रेन का परिचालन हो रहा है, उस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेन राजधानी या अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों को ईंजन की दिशा बदलने के लिए लंबा समय देना होता है. इसलिए रेल प्रशासन ने अपने पुराने रूट गंगजला चौक होकर लंबी दूरी की ट्रेनों को गुजारने के लिए तैयारी में जुट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें