गुप्त सूचना पर एसडीओ व एसडीपीओ ने की छापेमारी
Advertisement
मिट्टी काट रहे पोकलेन व दो हाइवा को किया जब्त
गुप्त सूचना पर एसडीओ व एसडीपीओ ने की छापेमारी पुलिस वाहन को देखते फरार हुए ड्राइवर व मिट्टी कटवा रहे लोग खनन पदाधिकारी ने दो पर दर्ज करायी प्राथमिकी सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव में रविवार की रात एसडीओ प्रशांत कुमार एवं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे […]
पुलिस वाहन को देखते फरार हुए ड्राइवर व मिट्टी कटवा रहे लोग
खनन पदाधिकारी ने दो पर दर्ज करायी प्राथमिकी
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव में रविवार की रात एसडीओ प्रशांत कुमार एवं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे एक पोकलेन व दो हाइवा को जब्त कर लिया. जबकि अवैध रूप से मिट्टी कटवा रहे दो लोगों के विरुद्ध बिहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस की गाड़ी करीब आता देखते ही मिट्टी काट रहा ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग निकला. वहीं मिट्टी कटवा रहे लोग भी वहां से भाग खड़े हुए.
एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मेनहा गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है. मिट्टी की अवैध रूप से कटाई सरकार के निर्धारित खनन नियमों के विरुद्ध है. सूचना मिलते ही उन्होंने एसडीपीओ एवं बिहरा पुलिस के साथ रविवार की देर रात 11 बजे छापेमारी किया. जहां सूचना को सही पाया. उन्होंने बताया कि सर्वोदय की जमीन से एक पोकलेन मशीन के सहारे मिट्टी की कटाई की जा रही थी. वहीं मिट्टी की ढ़ुलाई के लिए वहां दो हाइवा ट्रक भी खड़ा था. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को देखते ही मिट्टी काट रहा पोकलेन का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया. लेकिन पोकलेन व हाइवा को जब्त कर चौकीदार का पहरा लगा दिया गया है.
एनजीपी का उल्लंघन है मिट्टी कटाई
जिला खनन पदाधिकारी लक्ष्मण राय के आवेदन पर बिहरा थाना में मिट्टी कटवा रहे महेश चौधरी एवं बबलू यादव उर्फ बबलू राय के के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू व गिट्टी की तरह ही मिट्टी भी लघु खनिज में शामिल है. इसकी कटाई से पर्यावरण असंतुलित होता है. सरकार को भी राजस्व की हानि होती है. यह एनजीपी का भी उल्लंघन है. मिट्टी काटने के लिए सरकार के नियम निर्धारित हैं. पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद सीओ से अनुमति लेकर ही कोई व्यक्ति मिट्टी काट या कटवा सकता है. लेकिन मेनहा गांव में ठीकेदारों द्वारा सारे नियम कानून को ताख पर रख कर मिट्टी की कटाई की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मिट्टी कटाई में प्रयुक्त बिना नंबर के पोकलेन व बीआर 19 जी 8073 एवं बीआर 19 जी ए 1279 को जब्त किया गया है. संलिप्त अन्य की भी जानकारी जुटायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement