सहरसा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत जिले में चल रहे स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में शुक्रवार को कुल 17 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. गहन जांच एवं निगरानी के बीच परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई भी पकड़ा गया. सबसे अधिक मनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज सहरसा में 11 परीक्षार्थी निष्कासित हुए.
Advertisement
एक मुन्नाभाई सहित 17 परीक्षार्थी हुए निष्कासित
सहरसा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत जिले में चल रहे स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में शुक्रवार को कुल 17 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. गहन जांच एवं निगरानी के बीच परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई भी पकड़ा गया. सबसे अधिक मनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज […]
इवनिंग कॉलेज में 5, सर्वनारायण सिंह महाविद्यालय में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. जानकारी देते हुए एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ केपी यादव ने बताया स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में कदाचार करते हुए 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है.
इवनिंग कॉलेज प्राचार्य मधुलता कुमारी ने बताया कि 5
परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. सर्व नारायण सिंह महाविद्यालय प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ केएस ओझा ने बताया कि जांच के दौरान एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ राम वल्लभ झा ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement