जांच के बाद भी नहीं नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण
Advertisement
सिमरी बख्तियारपुर में भी सरकारी जमीन की जमाबंदी
जांच के बाद भी नहीं नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित रानीहाट कोसी प्रोजेक्ट की सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने अवर प्रमंडल पदाधिकारी सिंचाई प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर को जांच का निर्देश दिया था. जांच […]
सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित रानीहाट कोसी प्रोजेक्ट की सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने अवर प्रमंडल पदाधिकारी सिंचाई प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर को जांच का निर्देश दिया था. जांच के क्रम है लगभग 8 धूर जमीन के अतिक्रमण की बात सामने आयी है. जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सका है. डीएसपी कार्यालय एवं आवास स्थित कोसी प्रोजेक्ट की यह जमीन अति महत्वपूर्ण है. जमीन पर मोहम्मद सउद आलम द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है.
विशेष भू अर्जन पदाधिकारी कोसी योजना ने वर्ष 2008 में सीओ सिमरी बख्तियारपुर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई के लिए लिखा था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी. पुनः कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ने अंचलाधिकारी से कोसी प्रोजेक्ट की जमीन को नापी कर सीमांकन के लिए वर्ष 2013 में पत्र भेजा था. जिस पर भी कार्रवाई नहीं हो सका. जिलाधिकारी श्री गुंजियाल के संज्ञान में यह जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी जांच वर्ष 2017 में अवर प्रमंडल पदाधिकारी सिंचाई को दिया. जांच के क्रम में दिये रिपोर्ट में अवर प्रमंडल
पदाधिकारी ने कहा है कि 8 धूर जमीन का अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त किया जा सकता है. पदाधिकारी ने इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ को समर्पित कर दिया है.
अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई नहीं होता देख पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने जिलाधिकारी को इस संबंध में आवेदन देते हुए 8 धूर जमीन का किये गये अतिक्रमण को खाली करते हुए दोषी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement