सौर बाजार : थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के पेपर मिल के समीप सौरबाजार पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान सूमो ग्रांड चार पहिया वाहन नंबर बीआर 01 पी सी -2189 पर लदा 500 लीटर देसी शराब जब्त किया. साथ ही दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर दिवा गश्ती के क्रम में सअनि वीरेंद्र साह ने सदल बल संदिग्ध अवस्था में तेज रफ्तार से भाग रहे वाहन का काफी दूर तक पीछा किया.
उसके बाद पेपर मिल के समीप काफी मशक्कत के बाद पकड़ने में कामयाबी मिली. श्री रजक ने बताया कि पकड़ा गया दो कारोबारी आलम (गंगजला, सहरसा वार्ड नंबर 15) व मो अमीर (सिमराहा , सहरसा) का है. जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में और अन्य व्यक्ति के शामिल होने की बात बतायी है. पुलिस की निशानदेही के आधार पर सघन छापेमारी शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि झारखंड की निर्मित देशी शराब के पाउच पर कीमत की राशि 27 रुपये अंकित है.
जबकि काला बाजार में इसका कीमत 100 रुपये से लेकर 120 रुपये बतायी जा रही है. जब्त की गयी शराब 2498 पाउच है. पकड़ाये गये कारोबारी ने यह भी बताया है कि बरामद शराब रमेश साह व गौतम भगत नामक व्यक्ति का है. उसी के लिए हमलोग धंधा करते हैं. दोनों व्यक्ति सहरसा के कारू खिरहर हॉल्ट क्षेत्र का रहने वाला है.