सतर्क. ठंड में बरतें एहतियात नहीं, तो पड़ जायेंगे बीमार
Advertisement
सावधान : फैशन के सिक्सर पर ठंड न कर दे ऑल आउट
सतर्क. ठंड में बरतें एहतियात नहीं, तो पड़ जायेंगे बीमार स्टाइलिश लुक वाले जैकेट्स एवं स्वेटर युवाओं को क्रेजी बना रहे हैं. स्टाइलिश ऊनी कपड़े देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाये जा रहे हैं. हालांकि ठंड की अभी शुरुआत हुई है. लेकिन स्टाइल के दीवाने युवा दुकानों में बेस्ट लुकिंग एवं स्टाइलिश जैकेट्स की खरीदारी […]
स्टाइलिश लुक वाले जैकेट्स एवं स्वेटर युवाओं को क्रेजी बना रहे हैं. स्टाइलिश ऊनी कपड़े देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाये जा रहे हैं. हालांकि ठंड की अभी शुरुआत हुई है. लेकिन स्टाइल के दीवाने युवा दुकानों में बेस्ट लुकिंग एवं स्टाइलिश जैकेट्स की खरीदारी में जुट रहे हैं.
सहरसा/सिमरी : देर से ही सही सर्दी का मौसम धीरे-घीरे दस्तक देने लगी है. मौसम का तकाजा व बुजुर्गों के अनुभव पर गौर करें तो ठंड शुरुआती दौर में ज्यादा असर डालती है. खासकर मौसमी बदलाव की बयार में लोग वस्त्रों के चयन में बचाव से ज्यादा फैशन पर भरोसा जताते हैं. ऐसे में ठंड के शुरुआती झटके से बचना मुश्किल हो जाता है.
फिलवक्त यंगस्टर प्रचलन में आ रहे डिजाइन ड्रेस को प्राथमिकता में शामिल कर सर्दी के मौसम में होने वाली परेशानी से बचाव का असफल प्रयास कर रहे हैं. मौसम ने करवट ली तो सर्दी ने दस्तक देने शुरू कर दिया. दिन में बदरी के बीच धूप खिल रही है तो रात में ठंडी तेज हवाएं शरीर में सिहरन पैदा कर रही है. इसी के साथ ही जिले में गर्म कपड़ों का कारोबार बढ़ने लगा है. गरम कपड़ों के खरीदारों के लिए आकर्षक कपड़े के साथ बाजार सज चुका है.
ब्रांडेड कंपनियों ने इस बार युवाओं के लिए बेहतरीन डिजाइन व बेस्ट लुक वाले आकर्षक जैकेट व कार्डिगन बाजार में उतार दिया है. खासकर स्टाइलिश लुक वाले जैकेट्स एवं स्वेटर युवाओं को क्रेजी बना रहे हैं. स्टाइलिश ऊनी कपड़े देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाये जा रहे हैं. हालांकि ठंड की अभी शुरुआत हुई है. लेकिन स्टाइल के दीवाने युवा दुकानो में बेस्ट लुकिंग एवं स्टाइलिश जैकेट्स की खरीदारी में जुट रहे हैं. इनमें हाफ एवं फूल जैकेट की डिमांड युवाओं में ज्यादा है. इसके अलावा डिजाइनर स्वेटर भी युवाओं की दूसरी पसंद बन कर उभरा है.
मौसम में बदलाव के कारण गीजर की बढ़ी मांग
मौसम में बदलाव के चलते बाजार में हलचल देखने को मिल रही है. इस हफ्ते मौसम में ठंडापन होने के बाद गीजर की बिक्री बढ़ गयी है. लोग विभिन्न प्रकार के गीजर की खरीद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग हीटर व ब्लोवर के भी खरीद रहे हैं और दुकानदारों की एक बार फिर से चांदी हो गयी है. इसके साथ ही पानी गरम करने की रॉड विभिन्न वैराइटी में बाजार में उतर गये हैं. सामानों की खरीदारी को लेकर इलेक्ट्रिकल दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है.
युवाओं में बढ़ी लेदर जैकेट की मांग
युवाओं में लेदर जैकेट का क्रेज अधिक है. हालांकि लेदर जैकेट महंगे होने के कारण से दूर है.लेदर जैकेट अब तो विभिन्न रंगों में मार्केट में युवाओं को लुभा रहे हैं. शहर के कपड़े दुकानों में ब्रांडेड जैकेट लेने के लिए अपर क्लास व हायर क्लास के युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. दुकानों में यूथ की पसंद को देखते हुए डिजाइनर लेदर जैकेट मंगाया गया है.
जिसकी डिमांड भी खूब है. इनमें से स्टैंड कॉलर व बैक टोपी वाले जैकेट युवाओं को क्रेजी बनाए हुए हैं. इसके अलावे विभिन्न डिजाइन वाले जैकेट, स्वेटर व कार्डिगन की विस्तृत रेंज ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि चूंकि जैकेट के खरीदारों में सर्वाधिक संख्या युवाओं की होती है. इसलिए कंपनियां भी इन्ही के पसंद के अनुसार अपनी रेंज दुकानों पर उतार रही है.
इस बदलते मौसम में सेहत का रखें ख्याल
सर्दी के दस्तक से पूर्व वर्तमान समय को संक्रमण काल के रूप में जाना जाता है. इसमें तेजी से दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जाता है. मौसम में इस समय बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है. डॉक्टर इस समय लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. सबसे ज्यादा ख्याल दमा के रोगियों को रखना है.
क्योंकि यह एक एलर्जिक बीमारी है. जिसमें श्वास नली का मार्ग सिकुड़ जाती है. इससे सांस की तकलीफ बढ़ जाती है. ऐसे में वायु प्रदूषण, धूल, सिगरेट की धुआं आदि नुकसानदेह साबित होते हैं. ऐसे में आपको जिन चीजों से एलर्जी हो उससे दूर रहे और आपकी जो दवाई चल रही है उन्हें नियमित रूप से ले. इसके साथ ही इस बदलते मौसम में पौष्टिक और संतुलित आहार ले. तरल पेय, सुप आदि का प्रयोग करे. हरी सब्जियों को अपने भोजन में ज्यादा शामिल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement