सहरसा : सदर अस्पताल में अधीक्षक के रूप में डॉ बबन कुंवर ने सोमवार को योगदान दिया. योगदान के बाद कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी तरह की सुविधा लोगों को मिले उसके लिए वह प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अच्छी से अच्छी व्यवस्था मरीजों को मिले उसके लिए वह वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्य को आगे बढ़ायेंगे. जानकारी के अनुसार अस्पताल स्थापना काल के बाद पहली बार अधीक्षक का पदस्थापना हुआ है.
इससे पूर्व डॉ कुंवर गया के सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत थे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ रवींद्र शर्मा, डॉ आर मोहन, डीपीएम आसीत रंजन, डीएएम मंतोष कमल, एमएनइ कंचन कुमारी, प्रबंधक विनय रंजन, पंकज झा सहित अन्य मौजूद थे.