पतरघट : गोलमा पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत भवरा बस्ती निवासी पचास वर्षीय किसान की गुरुवार की सुबह पोखर में थ्रेसर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, किसान दुलारचंद्र शर्मा सुबह में धान तैयारी करने के उद्देश्य से थ्रेसर लेकर अपने घर आ रहे थे. इसी क्रम में पास के राजा पोखर में अचानक थ्रेसर पलट गया.
चपेट में आने से उक्त किसान की दब कर मौत हो गयी. जब तक आसपास के लोगों द्वारा उसे निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. परिजनों द्वारा उक्त घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही ओपी प्रभारी रूदल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं किसान की असामयिक मौत से मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
वही घटना की सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया रेखा देवी, सरपंच किरण देवी, पूर्व मुखिया शैलेंद्र कुमार, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, समाजसेवी सत्येंद्र सिंह उर्फ गोपाल जी सहित अन्य द्वारा मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से आपदा मद से अविलंब चार लाख का मुआवजा दिये जाने की मांग की है.