बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के स्टेशन रोड गम्हरिया नहर के पास से मंगलवार की रात करीब आठ बजे नशे की हालत में एक व्यक्ति को बैजनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे स्टेशन रोड गम्हरिया नहर के पास शराब के नशे में शोर शराबा कर रहा था. सूचना मिलने पर सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह व संध्या गश्ती कर रहे एसआइ संजय कुमार को भेजा गया.
जहां नशे की हालत में शोर-शराबा कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस शिविर लाया गया. जहां जांच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तरकटैया गांव निवासी सुभाष यादव का पुत्र सोनू कुमार यादव पूर्व से ही अपने ननिहाल गम्हरिया गांव कमलेश्वरी यादव के यहां रहा करता है.