19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल कर मनायेंगे त्योहार आयोजन. थाने में शांति समिति की बैठक

सोनवर्षाराज : दशहरा एवं मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय व बसनही थाना परिसर में अलग अलग शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मो इजहार आलम एवं बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान द्वारा की गयी. बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक प्रतिनिधि सहित दोनों समुदायों के अनेकों गणमान्य लोगों ने […]

सोनवर्षाराज : दशहरा एवं मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय व बसनही थाना परिसर में अलग अलग शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मो इजहार आलम एवं बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान द्वारा की गयी. बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक प्रतिनिधि सहित दोनों समुदायों के अनेकों गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दशहरा मेले के दौरान किसी तरह के अश्लील कार्यक्रम पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाते हुए कार्यक्रम होने पर कमेटी के उपर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय सुनाया गया.

वहीं उपस्थित लोगों ने अवैध रूप से बेचे जा रहे देशी विदेशी शराब एवं गांजे पर सख्ती से रोक लगाने की मांग करते हुए मेले के दौरान व्यस्त यातायात तथा महाष्टमी के बाद मंदिर मे होने वाले बलि प्रदान में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की. बैठक के दौरान सीओ राम अवतार यादव, जिला पार्षद अरुण यादव, अमरेंद्र भाष्कर, प्रखंड अध्यक्ष कुमार मौलश सिंह,

समाजसेवी इन्द्रानंद सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रंखड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मुन्ना, डॉ शमशेर, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र नारायण सिंह, चूडामणी झा, गजेंद्र सादा, चंदन यादव, नागेंद्र यादव, मुखिया शिवेंद्र नारायण सिंह, मिलन पासवान, भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह बबन, श्यामबिहारी केडिया, रामलगन यादव, मनोज यादव, ज्ञानेश्वर झा, विनोद झा, चन्द्रदेव महतो, प्रकाश मंडल, मो सादिक, रविश कुमार, मो सलाउद्दीन, विकाश सिंह, मो हनीफ, अली हसन सहित अन्य मौजूद थे.

सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर सलखुआ थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने की. वहीं संचालन सीओ संजय कुमार महतो ने किया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय ने कहा कि जिला से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पूजा पंडाल में आपातकालीन दरवाजा रहना आवश्यक है. थानाध्यक्ष व सीओ ने मुहर्रम एवं दुर्गापूजा को सामाजिक एकता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील उपस्थित लोगों से की. साथ ही यह भी कहा कि किसी प्रकार की उपद्रव प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के लिए पंडाल में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखें. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान असामाजिक व उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं पूजा स्थलों व अन्य स्थानों पर पुलिस की विशेष चौकसी बरती जायेगी. मौके पर मुखिया मिथिलेश विजय, प्रमुख नवीन कुमार, उप प्रमुख इन्द्रदेव यादव, बीडीओ विभेष आनंद, मेराज आलम, सुग्रीव शरण शर्मा, सर्वेश साह, रामबदन यादव, एमए बकर, अधिवक्ता पुलेंद्र यादव, पुसअनि, मो करीम, मालेश्वर यादव, नोशाद आलम, मो जावेद, मो मसीर आलम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें