सहरसा : नवहट्टा थाना क्षेत्र के झड़वा बकुनियां गांव निवासी अशोक शर्मा ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी पत्नी व तीन बच्चों को भगा कर ले जाने की शिकायत की है. आवेदक ने बताया है कि उसका ससुराल बनगांव के मुरली बसंतपुर गांव में है. रिफ्यूजी कॉलोनी में बेरियर के पास किराये के मकान से मुकेश ठाकुर ने उसकी पत्नी व तीनों बच्चों को बहला फुसला कर भगा ले गया है.
पत्नी व बच्चों के साथ का सारा सामान व जेवरात भी ले जाने की शिकायत की है. अशोक ने बताया है कि मुकेश ठाकुर ने अपने मोबाइल नंबर 8210549680 एवं 9060943222 से बीबी व बच्चों को भूल जाने अन्यथा हत्या करा देने की धमकी भी देता है. उन्होंने बताया है कि इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. आवेदक ने बीबी व बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की है.