31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात केंद्रों पर 4500 बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल

सहरसा : चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 26वीं मेधा प्रतियोगिता रविवार को ली जाएगी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित सात उच्च एवं महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया है. एसोसिएशन के सचिव बीरेंद्र कुमार साहा ने बताया कि जिला स्कूल केंद्र पर नवल किशोर झा केंद्राधीक्षक एवं धनेश्वर लाल देव सहायक केंद्राधीक्षक बनाये गए हैं. […]

सहरसा : चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 26वीं मेधा प्रतियोगिता रविवार को ली जाएगी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित सात उच्च एवं महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया है. एसोसिएशन के सचिव बीरेंद्र कुमार साहा ने बताया कि जिला स्कूल केंद्र पर नवल किशोर झा केंद्राधीक्षक एवं धनेश्वर लाल देव सहायक केंद्राधीक्षक बनाये गए हैं. अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय केंद्र पर आशीष कुमार झा केंद्राधीक्षक, अशोक कुमार झा सहायक केंद्राधीक्षक,

गर्ल्स हाइ स्कूल केंद्र पर आलोक कुमार झा एवं अनिल कुमार यादव सहायक केंद्राधीक्षक होंगे. इसी तरह रूपवती कन्या उच्च विद्यालय पर योगेंद्र कुमार साह व शिव कुमार सहायक केंद्राधीक्षक, प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय केंद्र पर त्रिपुरारी राय, दिनेश कुमार यादव, इवनिंग कॉलेज में नरेंद्र कुमार यादव व विष्णुदेव यादव एवं मनोहर उच्च विद्यालय, बैजनाथपुर में प्रेमजीत सिंह केंद्राधीक्षक व दिनेश गोहितमान सहायक केंद्राधीक्षक होंगे. उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में वीक्षक मौजूद रहेंगे. जबकि एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा, उपाध्यक्ष बिमल किशोर झा, सचिव बीरेंद्र कुमार साहा, संरक्षक सह परीक्षा प्रभारी सदाशिव झा एवं परीक्षा संयोजक त्रिलोकनाथ मिश्र सभी केंद्रो की निगरानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें