सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सूबेदारी टोला में दो दिन पूर्व हुई गोली कांड में जख्मी डीलर भगवान दास के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की अहले सुबह से बाइपास रोड जाम कर सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया. जाम में शामिल दर्जनों महिला, पुरुष व बच्चों ने पुलिस के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते कहा कि घटना के बाद से आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस खोजने तक के लिए नहीं आयी है. गिरफ्तारी की बात तो दूर की है.
आरोपितों का मनोबल काफी बढ़ गया है. गुरुवार की रात भी हवाई फायरिंग की गयी. लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. लोगों ने कहा कि पुलिस बाइपास रोड में जीप लगाकर स्थानीय लोगों को भी तंग तबाह करती है. लेकिन अपराधियों को पकड़ने का समय नहीं रहता है. फोन करने के बावजूद जल्दी पहुंचना पुलिस मुनासिब नहीं समझती है. जबकि इस मोहल्ले में लगातार अापराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. मालूम हो कि बीते 30 अगस्त को बदमाशों ने भगवान दास को गोली मार दी थी. पुलिस को दिये फर्द बयान में उन्होंने वंशराज, आशीष मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, चुलबुल पांडेय पर गोली चलाने का आरोप लगाया था.