सोनवर्षाराज : सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से कब्जा जमाये महादलितों से अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन आखिकर बौनी साबित हो रही है. पिछले मंगलवार से सीओ की सरकारी गाड़ी महादलितों के कब्जे में है तथा अतलखा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर आवागमण पूर्णरूपेण ठप पड़ा है. हालांकि बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर के इंसपेक्टर […]
सोनवर्षाराज : सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अवैध रूप से कब्जा जमाये महादलितों से अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन आखिकर बौनी साबित हो रही है. पिछले मंगलवार से सीओ की सरकारी गाड़ी महादलितों के कब्जे में है तथा अतलखा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर आवागमण पूर्णरूपेण ठप पड़ा है.
हालांकि बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर के इंसपेक्टर सत्यनारायण राय, सौरबाजार थाना पुलिस, पतरघट ओपी, बसनही थाना तथा स्थानीय थाना पुलिस बल द्वारा मंगवार बाजार में कैंप किया जा रहा है. लेकिन वरीय पदाधिकारी के आदेश के इंतजार में सीओ की गाड़ी को मुक्त कराने तथा अतलखा-मधेपुरा बाधित मुख्य मार्ग पर आवागमन बहाल न करवा सकने की लाचारी चेहरे से सपष्ट नजर आ रही है.
मालूम हो कि क्षेत्र के मंगवार बाजार में महादलित नागेश्वर सादा चिकित्सक चंद्रमोहन सिंह के 15 कट्ठा जमीन पर बीते 13 अगस्त से कब्जा जमाये बैठा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ जोड़वाल के निर्देश पर बीते मंगलवार को दंडाधिकारी सह सीओ रामअवतार यादव, बसनही थाना पुलिस तथा जिला से भेजे गये दो सेक्सन सशस्त्र पुलिस बल एवं पांच महिला पुलिस बल चिकित्सक की जमीन को महादलितों के कब्जे से मुक्त कराने पहुंचे थे.
जहां महादलितों के द्वारा किये गये पथराव से सभी पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस को जान बचा कर भागना पड़ा था. महादलितों ने दंडाधिकारी सह सीओ की गाड़ी अपने कब्जे में लेकर चारों चक्के की हवा खोल सड़क के बीचोंबीच लगा अतलखा मधेपुरा मुख्य मार्ग को ठप करा दिया है. लेकिन प्रशासन बुधवार को भी सीओ की गाड़ी तथा अतलखा-मधेपुरा मुख्य मार्ग को मुक्त कराने में असफल रही है. स्थिति यह है कि घटना स्थल पर मौजूद पुलिस प्रशासन तथा महादलित दोनों को वरीय पदाधिकारी के मंगवार पहुंचने का इंतजार है.