सहरसा : प्रसव वार्ड में नवजात के शव देने के लिए छह सौ रुपये की मांग एएनएम इंदू कुमारी को महंगा पड़ा. सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि नवहट्टा थाना क्षेत्र के मिसरोलिया मोहनपुर निवासी विलास यादव की पत्नी प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भरती […]
सहरसा : प्रसव वार्ड में नवजात के शव देने के लिए छह सौ रुपये की मांग एएनएम इंदू कुमारी को महंगा पड़ा. सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि नवहट्टा थाना क्षेत्र के मिसरोलिया मोहनपुर निवासी विलास यादव की पत्नी प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भरती हुई थी. प्रसव के दौरान मृत बच्चे का जन्म हुआ,
परिजन जब शव लेने गये तो कर्मी द्वारा छह सौ रुपये की मांग की गयी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा मचाया था. जानकारी मिलते ही सीएस, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, प्रबंधक विनय रंजन वार्ड पहुंचे व परिजनों से मामले की जानकारी लेकर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया था. राजकुमारी देवी के पति नवहट्टा के मिसरोलिया मोहनपुर निवासी विलास यादव ने आवेदन दे कार्रवाई की मांग की थी.
मामले की हो रही है जांच: पांच दिन पूर्व मधेपुरा जिला के डोमराही उदाकिशुनगंज के आजाद मंडल की पत्नी व बच्चा के साथ हुई घटना की जांच हो रही है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमारी देवी के मामले में कार्रवाई की गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर निका देवी के मामले की जांच हो रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार निजी नर्सिंग होम में भरती निका देवी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है.