31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से मौत,सड़क जाम

हादसा. सौरबाजार में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार में चप्पू का नाव का बांस सौरबाजार के वार्ड नंबर आठ में नाव चलाने के क्रम में बांस बिजली के तार में सट जाने से जुनाब की करंट से मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारे लगाये. मुआवजे की मांग की. […]

हादसा. सौरबाजार में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार में चप्पू का नाव का बांस

सौरबाजार के वार्ड नंबर आठ में नाव चलाने के क्रम में बांस बिजली के तार में सट जाने से जुनाब की करंट से मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारे लगाये. मुआवजे की मांग की.
सौर बाजार : थाना क्षेत्र के सौर बाजार पंचायत के वार्ड नंबर 8 पुल घाट निवासी मो मुस्लिम (तिलाठी वाला) का पुत्र 37 वर्षीय युवक मो जुनाब को बुधवार की अहले सुबह करीब सात बजे बिजली का करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सौरबाजार से पतरघट जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया और विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते मुआवजे की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार, जुनाब सुबह करीब 7 बजे नाव से शौच करने के लिए सुरक्षित ठिकाने पर जा रहा था. उसी क्रम में नाव चलाने वाला बांस 11 हजार वोल्ट के बिजली प्रवाहित तार में सट गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सौर बाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 5 वर्षों से 11 हजार की बिजली प्रवाहित तार को बांस के सहारे लटका है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार सुधार के लिए कहा गया. लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हो सका है. जबकि लटकते तार से कई बार घटना हो चुकी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, सअनि सरयू राम व वीरेंद्र साह ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण आलाधिकारियों के जाम स्थल पर आने की मांग पर अड़े हुए थे. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन कैंप किये हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को समुचित मुआवजे दिये जाने की मांग पर अड़े हुए थे. सड़क जाम जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें