सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के घाट मुसहरी स्थित नदी में स्नान करने के दौरान एक 12 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार काशनगर पंचायत स्थित घाट मुसहरी निवासी स्व प्रदीप स्वर्णकार का 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उक्त गांव के निकट नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया.
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बच्चे को पानी से निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. मृतक की मां मुन्नी देवी ने काशनगर ओपी को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है. घटना की सूचना मिलने पर काशनगर ओपी प्रभारी श्रीकांत सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भिजवाया.